जबलपुर के पनागर में दो युवकों के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष सरेराह इस कदर भिड़े कि पहले तो उन्होंने एक दूसरे पर लात-घूंसों से चलाए, बाद में चाकू से हमला कर दिया। घटना पनागर थाना के शराब दुकान के सामने गुरुवार रात की है, दोनों यु
.
पनागर थाना पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात शराब दुकान के सामने शराब के पैसे को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया, इस दौरान दोनों ने पहले जमकर मारपीट की फिर एक एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना में पनागर में रहने वाले दीपक कोरी को चोट आई है। घायल ने बताया कि वह रात को पनागर शराब दुकान के पास से गुजर रहा था, उसी दौरान कमलेश कोल जो कि पनागर का ही रहने वाला था, वह शराब पीने के लिए पैसे माग रहा था, जब उसे रुपए देने से मना किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया। घायल ने बताया कि इसके बाद भी वह काफी देर तक चाकू लेकर इलाके में घूमता रहा, इस दौरान उसके कुछ साथी भी वहां पर पहुंचे।
विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल की शिकायत पर कमलेश कोल सहित 2 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही
कमलेश और दीपक दोनों ही शराब के नशे में थे। दोनों का पैसों के लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दीपक पर कमलेश ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी बहुत देर तक घूमता रहा। विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया था। दो अन्य की तलाश जारी है।- सूर्यकांत शर्मा, एएसपी
#पनगर #म #शरब #पन #क #बत #पर #ववद..द #यवक #भड #चक #स #हमल #कर #इलक #म #घमत #रह #आरप #समन #आय #चकबज #क…VIDEO #Jabalpur #News
#पनगर #म #शरब #पन #क #बत #पर #ववद..द #यवक #भड #चक #स #हमल #कर #इलक #म #घमत #रह #आरप #समन #आय #चकबज #क…VIDEO #Jabalpur #News
Source link