0

पन्ना में अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की धूम: श्री प्राणनाथ जी की शोभा यात्रा निकाली गई, देश विदेश से आए सुंदर साथ हुए शामिल – Panna News

पद्मावतीपुरी धाम पन्ना में इनदिनों अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की धूम है। इसी कड़ी में मगंलवार शाम खेजड़ा मंदिर से श्री प्राणनाथ जी की शोभायात्रा निकाली गई, जो करीब रात्रि 12 बजे नगर भ्रमण के बाद प्राणनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान देश विदेश से लाख

.

हर साल दशहरे के तीसरे दिन श्री प्राणनाथ जी की शोभा यात्रा खेजड़ा मंदिर से बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ निकलती है।

पन्ना में दस दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन

पन्ना में हर साल अंतरराष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होता है। यह कार्यक्रम दशहरा से शुरू होकर पंचमी तक चलता है। जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पन्ना पहुंचते है। इस महोत्सव में श्री प्राणनाथ जी शोभायात्रा और सवारी का कार्यक्रम प्रमुख होता है। इस शोभा यात्रा में सद्गुरु के प्रति आदर, सम्मान को प्रकट करने श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।

इस बार अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालु सुंदर साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। जिनमें सर्वाधिक नेपाल देश के सुंदर साथ ने हिस्सा लिया।

इस बार अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश से भी श्रद्धालु सुंदर साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। जिनमें सर्वाधिक नेपाल देश के सुंदर साथ ने हिस्सा लिया।

#पनन #म #अतररषटरय #शरद #परणम #महतसव #क #धम #शर #परणनथ #ज #क #शभ #यतर #नकल #गई #दश #वदश #स #आए #सदर #सथ #हए #शमल #Panna #News
#पनन #म #अतररषटरय #शरद #परणम #महतसव #क #धम #शर #परणनथ #ज #क #शभ #यतर #नकल #गई #दश #वदश #स #आए #सदर #सथ #हए #शमल #Panna #News

Source link