0

पन्ना में अजयगढ़-छतरपुर बाइपास पर ट्रक पलटा: रेस्टोरेंट के सामने खड़ी 10 बाइक दबी, सड़क पर पशु आहार की बोरियां बिखरी – Panna News

पन्ना नगर के अजयगढ़-छतरपुर बाइपास पर गुरुवार रात 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट के सामने पलट गया। हादसे में रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी करीब 10 बाइक दब गईं।

.

जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन और कोतवाली पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरु किया। लेकिन ट्रक में पशु आहार की बोरियां लोड होने से ट्रक खाली नहीं हो सका। जिससे ट्रक के नीचे दबी बाइकें नहीं निकाली जा सकी। वहीं फिलहाल ट्रक खाली करवाया जा रहा है।

ट्रक में लोड पशु आहार की बोरियां सड़क पर बिखर गईं।

हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। क्रेन मशीन बुलवाकर ट्रक को उठाने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे में 10 बाइक ट्रक के नीचे दब गईं।

हादसे में 10 बाइक ट्रक के नीचे दब गईं।

#पनन #म #अजयगढ़छतरपर #बइपस #पर #टरक #पलट #रसटरट #क #समन #खड़ #बइक #दब #सडक #पर #पश #आहर #क #बरय #बखर #Panna #News
#पनन #म #अजयगढ़छतरपर #बइपस #पर #टरक #पलट #रसटरट #क #समन #खड़ #बइक #दब #सडक #पर #पश #आहर #क #बरय #बखर #Panna #News

Source link