0

पन्ना में चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार: बाइक चोर CCTV में हुआ था कैद, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, जेल भेजा – Panna News

पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के बल्देव चौक से चोरी हुई बाइक का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर को पकड़ लिया है।

.

21 फरवरी को बृजपुर निवासी आशीष कुमार जैन ने अपनी बाइक (एमपी-35-एमजी-1745) की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक बल्देव चौक के पास से चोरी हो गई थी।

थाना प्रभारी रोहित मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज के आधार पर एनएमडीसी कालोनी, मुडिया पहाड़ निवासी 44 वर्षीय आशीष श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया।

सीसीटीवी फुटेज में आया चोर का चेहरा।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। 24 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

#पनन #म #चर #क #बइक #क #सथ #आरप #गरफतर #बइक #चर #CCTV #म #हआ #थ #कद #पलस #न #करट #म #कय #पश #जल #भज #Panna #News
#पनन #म #चर #क #बइक #क #सथ #आरप #गरफतर #बइक #चर #CCTV #म #हआ #थ #कद #पलस #न #करट #म #कय #पश #जल #भज #Panna #News

Source link