पन्ना-टाइगर रिजर्व में बाघिन पी 141 के चार शावकों ने पर्यटकों का मन मोह रहे हैं। शावक सड़क पर उछलकूद करते नजर आ रहे हैं। जिसका एक वीडियो पीटीआर के गाइड मनोज द्विवेदी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है। जिसमे पर्यटक के वाहनों के सामने से बाघिन के श
.
मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या देश व दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। करीब ढाई साल बाघिन पी 141 के चार शावक पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आए दिन पर्यटकों के सामने आकर उनकी सफारी सफल बना रहे हैं।
पर्यटकों के वाहन के सामने से गुजरते शावक।
कुछ इसी प्रकार का नजारा एक बार फिर सामने आया है। जब पर्यटक जिप्सी में सवार होकर बाघों व अन्य जंगली जानवरों का दीदार करने पीटीआर पहुंचे। उन्होंने सोचा नही होगा कि एक साथ चार शावक उनके सामने आ जाएंगे। लेकिन चारों शावक मंडला रेंज में एक साथ झाड़ियों व घांस के बीच से निकल पड़े। जिसे देख पर्यटक काफी खुश हुए।
#पनन #म #टरसट #क #समन #स #गजर #शवक #टइगर #रजरव #म #बघन #प #क #ह #चर #शवक #वडय #हआ #वयरल #Panna #News
#पनन #म #टरसट #क #समन #स #गजर #शवक #टइगर #रजरव #म #बघन #प #क #ह #चर #शवक #वडय #हआ #वयरल #Panna #News
Source link