पन्ना जिले के सलगढ़ा गांव के सलेहा पवई सड़क पर दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें गुनौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव परिजनों के हवाले कर द
.
गुनौर थाना पुलिस के मुताबिक, हादसा बुधवार शाम का है। इमलिया निवासी मिजाजी लाल उपाध्याय (74) अपने भतीजे हरिहर ओम उपाध्याय (47) के साथ खाद लेने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए, वहीं घटना में सलेहा निवासी इंद्रकुमार आदिवासी (30) और अरुण आदिवासी (22) गंभीर रूप से घायल हैं।
#पनन #म #द #बइक #भड़ #चचभतज #क #मत #दसर #बइक #पर #सवर #द #लग #क #हलत #गभर #Panna #News
#पनन #म #द #बइक #भड़ #चचभतज #क #मत #दसर #बइक #पर #सवर #द #लग #क #हलत #गभर #Panna #News
Source link