पन्ना में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंचा, 29 और 30 दिसंबर की बारिश बनी ठंड का कारण
पन्ना में इन दिनों भीषण ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। दिनभर धूप निकलने के बावजूद सुबह और शाम के समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। शुक्रवार की सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई। इस बीच धूप भी निकली, लेकिन कोहरे के कारण धूप
.
सुबह-शाम सबसे ज्यादा महसूस हो रही ठंड
दरअसल, पन्ना जिले में पिछले एक सप्ताह से भीषण ठंड पड़ रही है। 29 और 30 दिसंबर को हुई बारिश के बाद से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत होती है और शाम तक चलने वाली शीतलहर से ठंड का प्रभाव अधिक हो जाता है।
सड़कों पर कोहरे के कारण यातायात प्रभावित
शुक्रवार को भी जिले में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। धूप निकली, लेकिन कोहरे की वजह से उसका प्रभाव कम दिखा। इन दिनों जिले के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
#पनन #म #सबह #स #छय #घन #कहर #धप #क #बवजद #ठड #स #रहत #नह #तपमन #म #लगतर #गरवट #दरज #Panna #News
#पनन #म #सबह #स #छय #घन #कहर #धप #क #बवजद #ठड #स #रहत #नह #तपमन #म #लगतर #गरवट #दरज #Panna #News
Source link