0

पन्ना में हीरा नीलामी का दूसरा दिन, 97.56 लाख रुपये में बिका 16.10 कैरेट का हीरा

पन्ना के शासकीय हीरा कार्यालय में जारी नीलामी में गुजरात के जिनेश ने 97.56 लाख रुपये में 16.10 कैरेट का हीरा खरीदा। पहले दिन का 19.22 कैरेट का हीरा 93.79 लाख में बिका था। शुक्रवार को 32 कैरेट का हीरा नीलामी का आकर्षण होगा, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 05 Dec 2024 10:01:36 PM (IST)

Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 10:01:36 PM (IST)

85 कारोबारी पंजीयन कराने के बाद नीलामी में शामिल हुए।। Image by Meta AI

HighLights

  1. गुजरात के जिनेश ने 16.10 कैरेट का हीरा खरीदा
  2. 19.22 कैरेट का हीरा 93.79 लाख रुपये में बिका
  3. 32 कैरेट का हीरा शुक्रवार को आकर्षण बनेगा

नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना के शासकीय हीरा कार्यालय में हीरों की नीलामी दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। गुजरात के जिनेश ने 97 लाख 56 हजार 600 रुपये में 16.10 कैरेट का हीरा खरीदा। बता दें, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के अनेक शहरों से आए 85 कारोबारी पंजीयन कराने के बाद नीलामी में शामिल हुए।

दूसरे दिन मिला अधिक दाम

विशेष बात यह रही कि पहले दिन बुधवार को 19.22 कैरेट का हीरा 93 लाख 79 हजार रुपये में नीलाम हुआ था, गुरुवार को उससे कम कैरेट का हीरा तीन लाख 77 हजार 600 रुपये अधिक में बिका। शुक्रवार को नीलामी का अंतिम दिन दिन रहेगा। नीलामी में 77.65 कैरेट के 33 हीरे एक करोड़ 40 लाख 34 हजार 810 रुपये में बिके।

नीलामी में सूरत के ही एक अन्य व्यापारी जिग्नेश ने 6.65 कैरेट का हीरा 13 लाख 37 हजार 315 रुपये में खरीदा। नीलामी के दौरान पन्ना के कलेक्टर सुरेश कुमार समेत एनएमडीसी पन्ना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

खुशी का ठिकाना नहीं

16.10 कैरेट के हीरे के मालिक दिलीप मिस्त्री ने बताया कि खुशी इतनी अधिक है कि बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। आठ महीने पहले यह खदान लगाई थी और चार भागीदार थे। खदान का पट्टा मेरे नाम पर था, जैसे ही हमें यह हीरा प्राप्त हुआ वैसे ही हमने यह कार्यालय में जमा कर दिया था। बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि हमारे हीरे की इतनी अच्छी कीमत मिल जाएगी।

32 कैरेट का हीरा आज रहेगा आकर्षण का केंद्र

सात महीने बाद हो रही नीलामी के अंतिम दिन शुक्रवार को 32 कैरेट का हीरा सभी कारोबारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। उम्मीद है कि इसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fpanna-second-day-of-diamond-auction-in-panna-16-carat-diamond-sold-for-rs-97-lakh-8371397
#पनन #म #हर #नलम #क #दसर #दन #लख #रपय #म #बक #करट #क #हर