0

पन्ना में 24 घंटे में रुक-रुक कर बारिश: खरीदी केंद्रों पर रखी धान भीगी, सुबह छाया कोहरा – Panna News

बारिश के कारण मंडी में रखी धान भीग गई।

पन्ना में शनिवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। रात में भी बूंदाबांदी होती रही। रविवार सुबह से कोहरा छा गया। अचानक हुई बारिश से एक तरफ तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ गई। वहीं, धान ख़रीदी केन्द्रों में खुले में रखी धान भीग गई।

.

दरअसल, पन्ना शुक्रवार शाम से मौसम में परिवर्तन हुआ था। सुबह 4 बजे से अचानक मौसम ने मिजाज बदला। घने बादल छा गए। बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जिले के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश हुई है। कहीं-कहीं रिमझिम बारिश हुई है। तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान 21℃ और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

रविवार सुबह कोहरा छाया रहा।

तीन दिन तक धान की खरीदी पर रोक

बदलते मौसम की वजह से 30 व 31 दिसंबर व 1 जनवरी को किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन खरीदी केंद्रों पर नहीं किया जाएगा। इन तीन दिन में केंद्रों पर उपलब्ध धान का परिवहन और सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, किसानों के बुकिंग स्लॉट बुकिंग की वैधता भी पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, 20 जनवरी के स्थान पर अब 23 जनवरी तक धान की खरीदी की जाएगी।

#पनन #म #घट #म #रकरक #कर #बरश #खरद #कदर #पर #रख #धन #भग #सबह #छय #कहर #Panna #News
#पनन #म #घट #म #रकरक #कर #बरश #खरद #कदर #पर #रख #धन #भग #सबह #छय #कहर #Panna #News

Source link