पन्ना में 4 दिसंबर से 3 दिन तक हीरों की नीलामी होगी। इसमें 127 हीरे और पांच बड़े हीरे विशेष आकर्षण होंगे। नीलामी में व्यापारियों के लिए सुरक्षा और विशेष लेंस की व्यवस्था की गई है। बोली में सफल व्यापारी को 11% शासन शुल्क कटेगा।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 02 Dec 2024 07:57:57 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Dec 2024 08:06:06 PM (IST)
HighLights
- पन्ना में 4 दिसंबर से शुरू होगा हीरों का मेला
- नीलामी में करीब 4.17 करोड़ मूल्य के127 हीरे
- सुरक्षा व्यवस्था में 3 दिन चलेगी हीरे की नीलामी
नईदुनिया प्रतिनिधि, पन्ना: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हीरा नगर पन्ना में एक बार फिर हीरों का बाजार सजने जा रहा है। इस साल भी, हर वर्ष की तरह, पन्ना के कलेक्ट्रेट भवन में 4 दिसंबर से 3 दिन तक हीरों की नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इस नीलामी में देशभर से हीरा व्यापारी भाग लेंगे, जहां विभिन्न आकारों और प्रकारों के 127 हीरे बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इन हीरों की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपए बताई गई है।
पांच प्रमुख हीरों पर सबकी रहेगी नजर
नीलामी में पांच प्रमुख हीरे आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें सबसे बड़ा हीरा 32.80 कैरेट का है, जबकि अन्य बड़े हीरे क्रमशः 19.22 कैरेट, 16.10 कैरेट, 6.97 कैरेट और 6.65 कैरेट के हैं। इन हीरों पर व्यापारियों की नजरें रहेंगी। इस बार नीलामी में कुल 313 कैरेट के हीरे रखे जाएंगे।
सुरक्षा का विशेष ध्यान
हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने जानकारी दी कि नीलामी में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। नीलामी प्रक्रिया के दौरान व्यापारियों के लिए विशेष लेंस की व्यवस्था की गई है ताकि वे आसानी से हीरों का परीक्षण कर सकें। नीलामी की प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी, जिसके बाद आधे घंटे के भोजन के बाद बोली प्रक्रिया शुरू होगी।
शासन के राजस्व में जमा होगी 11% राशि
नीलामी के अंत में जो भी व्यापारी सफल बोली लगाकर हीरे खरीदेंगे, उन्हें कुल राशि का 11% शासन के राजस्व में जमा करना होगा, जबकि बाकी राशि सीधे हीरे के मालिक के खाते में जाएगी।
पन्ना में यह हीरा मेला हर वर्ष विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यहां की उथली खदानों से प्राप्त हीरे देशभर में प्रसिद्ध हैं। पन्ना जिले की इस नीलामी में व्यापारियों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। यह गांव के गरीब लोगों को लखपति बनने का बड़ा अवसर देता है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fpanna-diamond-market-reopen-in-panna-from-december-4-127-diamonds-worth-more-than-rs-4-crore-auctioned-8370427
#पनन #म #दसबर #स #फर #सजग #हर #क #बजर #करड #स #अधक #कमत #क #हर #हग #नलम