0

पन्ना विधायक ने खरीदे मिट्टी के दिए: वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश, कहा- मिट्टी के दियों के साथ मनाए दिवाली – Panna News

पन्ना विधानसभा से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने दीपावली के पर्व पर नगर के कोतवाली तिगड्डे से मिट्टी के दिए खरीदे। उन्होंने वोकल फॉर लोकल का संदेश देते हुए समस्त प्रदेश और जिलेवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके

.

नगरवासियों से मिट्टी के दिए खरीदने की अपील

दीपावली के पावन पर्व पर मिट्टी के दिए का चलन कुछ वर्षों से कम सा हो गया था। हालांकि वोकल फॉर वोकल अभियान से बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। पन्ना नगर में भी स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के कुम्भकार पन्ना में सड़क किनारे दुकान लगाकर मिट्टी के दिए बेच रहे हैं। जहां नगर के लोग दिए खरीदने पहुंच रहे हैं।

पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मिट्टी के दिए खरीदे और कहा कि वोकल फॉर लोकल अपनाकर हमें अपनी स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देना है। उन्होंने मिट्टी के दिए खरीदने की नगरवासियों से अपील भी की।

#पनन #वधयक #न #खरद #मटट #क #दए #वकल #फर #लकल #क #दय #सदश #कह #मटट #क #दय #क #सथ #मनए #दवल #Panna #News
#पनन #वधयक #न #खरद #मटट #क #दए #वकल #फर #लकल #क #दय #सदश #कह #मटट #क #दय #क #सथ #मनए #दवल #Panna #News

Source link