बालाघाट के परसवाड़ा में तीन साल पहले 22 दुकानदारों की दुकानें तोड़ दी गईं। पंचायत ने सिर्फ एक दिन का नोटिस देकर यह कार्रवाई की थी। दुकानदारों को वादा किया गया था कि 6 महीने में नए कॉम्प्लेक्स में दुकानें दी जाएंगी।
.
नए कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा है। यह परसवाड़ा ग्राम पंचायत में बन रहा है, लेकिन निर्माण की जिम्मेदारी खरपड़िया ग्राम पंचायत को दी गई। दो मंजिला कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल का काम अभी भी अधूरा है। ग्राउंड फ्लोर तैयार है, लेकिन दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है।
दुकानदारों की स्थिति दयनीय है। कुछ फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं तो कुछ ने व्यापार ही बंद कर दिया है। फुटपाथ पर दुकानें लगने से यातायात प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों की बिक्री भी पहले से काफी कम हो गई है।
फल विक्रेता प्रमोद बिठले की कहानी इस समस्या को बयां करती है। उनकी दुकान तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में तोड़ी गई थी। पहले वे फल के साथ अंडे, पान और बेकरी का सामान भी बेचते थे। अब ठेले पर सीमित व्यापार करने को मजबूर हैं। छह सदस्यों के परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो रहा है।
दुकानदारों की मांग है कि जिनकी दुकानें तोड़ी गई हैं, उन्हें तैयार कॉम्प्लेक्स में जल्द से जल्द दुकानें आवंटित की जाएं।
इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ डी.आर. ऊईके बताते हैं कि अभी उन्हें जॉइन किए ज्यादा समय नहीं हुआ है, जिससे इस पर वह कुछ नहीं बोल सकते।
वहीं सरपंच गायत्री कुम्भरे का कहना है कि वह बीमार है। पंचायत सचिव महेश मरकाम बताते हैं कि कॉम्प्लेक्स का वितरण अगले महीने होगा। इसमें ई-ऑक्शन के जरिए इसका वितरण किया जाएगा।

#परसवड #म #दकनदर #क #सथ #धख #तन #सल #पहल #दकन #तडकर #कमपलकस #क #वद #आज #तक #नह #मल #नई #जगह #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#परसवड #म #दकनदर #क #सथ #धख #तन #सल #पहल #दकन #तडकर #कमपलकस #क #वद #आज #तक #नह #मल #नई #जगह #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link