छिंदवाड़ा में रविवार रात लगभग 8.30 रात मोठार के पास राजस्व निरीक्षक श्रीप्रकाश ठाकरे की संदिग्ध मौत हो गई। उनका शव सड़क पर मिला। बाइक क्षतिग्रस्त नहीं हुई इसलिए हादसे की आशंका कम लग रही है। राहगीरों की सूचना पर देहात पुलिस घटना स्थल पहुंची और पंचनामा
.
देहात थाना टी.आई.गोविंद राजपूत ने बताया कि सूचना पर पुलिस और एफ.एस.एल.टीम घटना स्थल पहुंची। शव की पहचान परासिया में पदस्थ राजस्व निरीक्षक प्रकाश ठाकरे, गुलाबरा निवासी के रूप में हुई है।
प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि मृतक और उनकी बाइक मोठार-छिंदवाड़ा रोड लेफ्ट साइड में मिली है। ऐसा लग रहा है कि प्रकाश छिंदवाड़ा लौटते समय हादसे का शिकार हुए हैं। लेकिन उनके दोपहिया वाहन में आगे पीछे किसी भी तरह के निशान नहीं हैं। इसलिए किसी अन्य वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका कम है। पुलिस और एफएसएल टीम जांच में कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हादसे की असल वजह सामने आएगी।
#परसय #क #रजसव #नरकषक #क #सदगध #मत #मठरछदवड #रड़ #पर #मल #शव #हदस #क #आशक #Chhindwara #News
#परसय #क #रजसव #नरकषक #क #सदगध #मत #मठरछदवड #रड़ #पर #मल #शव #हदस #क #आशक #Chhindwara #News
Source link