0

परिवार के झगड़ों से परेशान होकर नाबालिग ने छोड़ा घर: विजयपुर पुलिस ने एक घंटे में ढूंढा; राजस्थान बॉर्डर से गुना तक किया सफर – Guna News

विजयपुर पुलिस ने कार्रवाई की है।

जिले के विजयपुर थाना इलाके में एक नाबालिग घर से लापता हो गई। जिसे पुलिस ने मात्र एक घंटे में खोज निकाला। इस दौरान पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर से गुना तक का सफर किया। लड़की के दूर के रिश्तेदार से पुलिस को पता चला कि वह तो अपनी रिश्ते की एक बहन के यहां गु

.

मिली जानकारी के अनुसार एक 13 वर्षीय नाबालिग के पिता और मां सोमवार सुबह 10 बजे विजयपुर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बच्ची रविवार शाम से लापता है। वह बिना बताए घर से अचानक कहीं चली गई। उसकी सब जगह तलाश कर ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

माता-पिता ने युवक पर जताया शक

माता पिता की बात सुनकर विजयपुर थाना प्रभारी TI पूनम सविता ने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय किया। माता-पिता ने एक युवक पर शक जताया। युवक उनका दूर का रिश्तेदार ही लगता है। पुलिस ने उसकी संभावित ठिकानों पर तलाश की। इसी दौरान पुलिस को उसके राजस्थान बॉर्डर पर होने की जानकारी लगी। पुलिस की एक टीम राजस्थान बॉर्डर पहुंची और युवक से पूछताछ की। युवक के मोबाइल से पता चला कि लड़की की एक दूर की रिश्तेदार बहन गुना में रहती है। लड़की उन्हीं के यहां है।

शिकायत के 1 घंटे बाद ही मिली नाबालिग

जानकारी लगते ही तत्काल एक टीम गुना भेजी गई। यहां बहन के घर पुलिस पहुंची। तलाश के दौरान नाबालिग उसी के घर में मिल गई। मात्र एक घंटे के भीतर 11 बजे ही पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। टीम उसे लेकर विजयपुर थाने पहुंची, जहां उससे पूछताछ की गई। विजयपुर थाना प्रभारी TI पूनम सविता ने बताया कि मात्र एक घंटे में पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। लड़की घर के झगड़ों से परेशान हो कर वह घर छोड़कर चली गई थी। पूछताछ के बाद उसे परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Source link
#परवर #क #झगड #स #परशन #हकर #नबलग #न #छड #घर #वजयपर #पलस #न #एक #घट #म #ढढ #रजसथन #बरडर #स #गन #तक #कय #सफर #Guna #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/guna/news/troubled-by-family-disputes-the-minor-left-home-133881473.html