0

परिसीमन से ऐसे बने समीकरण: भाजपा- शहर के 12 मंडल अध्यक्षों की घोषणा पहली बार एक महिला को भी मिली जिम्मेदारी – Ujjain News

भाजपा में शहर के 12 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई। खास बात ये कि पहली बार एक महिला को भी मंडलाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में करूणा जैन अध्यक्ष बनाई गई हैं। परिसीमन में बने समीकरण से महाराजवाड़ा मंडल के दो महामंत्रियों को भ

.

जबकि सराफा व पं. दीनदयाल मंडल में जातिगत समीकरण ने काम किया और यहां अजय तिवारी व परेश कुलकर्णी मंडलाध्यक्ष के रूप में रिपीट हुए। इस चुनाव में माधवनगर मंडल में उपाध्यक्ष रहे हरीश सोलंकी भी अध्यक्ष बने हैं। रायशुमारी, खींचतान और दावे-आपत्तियों के बाद अंत: भाजपा संगठन ने उज्जैन शहर के मंडल अध्यक्षों की घोषणा करने के साथ ही 12 मंडल जिला प्रतिनिधियों की भी सूची जारी की हैं।

संगठन के इन पदों पर कई नए चेहरों को अवसर मिला हैं।

सीएम बोले: जिन्हें पद नहीं मिला वे चिंता नहीं करें, सिंहस्थ में कई समिति बनेगी सभी जुड़ जाएंगे

भाजपा मंडल के चुनाव में जिन दावेदारों को सफलता नहीं मिली, उनके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहत भरी बात कही। वे बोले कि चिंता मत करो कोई छूटने वाला नहीं हैं। सिंहस्थ में कई समितियां बनेंगी, सभी कही ना कही जुड़ जाएंगे, एडजस्ट होंगे। सीएम आस्था गार्डन में नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों व बूथ अध्यक्षों के स्वागत समारोह में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, डॉ. सत्यनारायण जटिया, अनिल जैन कालूहेड़ा, विवेक जोशी, कलावती यादव, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, मुकेश यादव, जगदीश पांचाल व दिनेश जाटवा आदि मौजूद रहे।

डॉ. यादव आज फ्रीगंज ब्रिज के लिए भूमि पूजन करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार सुबह 9.30 बजे ग्रांड होटल के कार्यक्रम में फ्रीगंज के नए रेलवे ओवर ब्रिज के लिए भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी उन्होंने स्वयं आस्था गार्डन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांझा की। बोले​ कि फ्रीगंज का पुल आजादी के पहले का बना हुआ है। तब जब छोटी नैरोगेज ट्रेन चलती थी।

रेल के इस पुल को फ्रीगंज ओवर ब्रिज कहते थे। जरूरत के हिसाब ये फ्रीगंज ओवर ब्रिज वर्ष 1980 में व उसके बाद 1992 में चौड़ा हुआ। इसके बाद वर्ष 2004 में उसका एक तरफ का फुटपाथ खत्म करना पड़ा, क्योंकि चौड़ा करने की जगह ही नहीं बची थी।

गुरुवार को जिस ब्रिज के लिए भूमि पूजन करेंगे वो 21 से 22 मीटर तक चौड़ा रहेगा। वर्तमान वाले ब्रिज को हाथ नहीं लगाएंगे, ये तो अपनी जगह ही रहेगा। सीएम डॉ. यादव ने ये भी कहा कि गुरुवार को तो फ्रीगंज के ब्रिज का पूजन करेंगे ही और 21 दिसंबर को आईटी पार्क का भूमि भी पूजन करेंगे।

#परसमन #स #ऐस #बन #समकरण #भजप #शहर #क #मडल #अधयकष #क #घषण #पहल #बर #एक #महल #क #भ #मल #जममदर #Ujjain #News
#परसमन #स #ऐस #बन #समकरण #भजप #शहर #क #मडल #अधयकष #क #घषण #पहल #बर #एक #महल #क #भ #मल #जममदर #Ujjain #News

Source link