अमोलपठा में मंगलवार सुबह 8 बजे हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहा 17 वर्षीय छात्र आकाश सड़क हादसे में घायल हो गया।
.
आकाश अपनी बाइक से अमोलपठा परीक्षा केंद्र जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। करीब आधे घंटे तक वह सड़क पर बेहोश पड़ा रहा।
जानकारी के मुताबिक ग्राम उडवाया निवासी आकाश की किसी ने मदद नहीं की। न तो कोई उसे अस्पताल ले गया और न ही एंबुलेंस को फोन किया। बाद में उसके चाचा वहां से गुजरे। उन्होंने आकाश को अमोलपठा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं थे। मजबूरी में वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने ही प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। एंबुलेंस भी सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद पहुंची। इस दौरान आकाश दर्द से कराहता रहा। बाद में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
#परकष #कदर #जत #वकत #छतर #क #बइक #फसल #असपतल #म #डकटर #नह #मल #सरकष #गरड #न #कय #परथमक #उपचर #Shivpuri #News
#परकष #कदर #जत #वकत #छतर #क #बइक #फसल #असपतल #म #डकटर #नह #मल #सरकष #गरड #न #कय #परथमक #उपचर #Shivpuri #News
Source link