0

‘परीक्षा पे चर्चा’ में विदिशा के हर्ष का चयन: दिल्ली में प्रधानमंत्री से करेंगे संवाद; 8वीं क्लास में सीख ली थी कोडिंग – Vidisha News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से दो छात्रों का चयन हुआ है। विदिशा के सीएम साइज स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र हर्ष रैकवार और जबलपुर की एक छात्रा दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से

.

दिल्ली के लिए रवाना हुए हर्ष

हर्ष रैकवार ने ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए थे। जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। वह अपने शिक्षक बलराम चौधरी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जाने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी राम ठाकुर, स्कूल प्राचार्य खजान सिंह और अन्य शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर हर्ष काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने पोर्टल पर आवेदन किया। कुछ प्रश्नों के जवाब देने के बाद उनका चयन हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्राचार्य ने हर्ष को शुभकामनाएं दी।

8वीं क्लास में कोडिंग सीख ली थी

टीचर ने बाया कि मोबाइल सर्विस सेंटर पर काम करने वाले माता-पिता के बेटे हर्ष ने 8वीं कक्षा में ही मोबाइल से कोडिंग सीख ली थी और पिछले वर्ष अपनी वेबसाइट भी रजिस्टर करवाई। उनका सपना एयरोस्पेस वैज्ञानिक बनने का है। उन्होंने मोगली प्रतियोगिता में दो बार जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजय हासिल की। इसके अलावा आईआईटी खड़कपुर में आयोजित हुए कंपटीशन में 3 लाख विद्यार्थियों में से उन्होंने 998 बार नंबर हासिल किया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fharsh-of-vidisha-selected-in-pariksha-pe-charcha-134276509.html
#परकष #प #चरच #म #वदश #क #हरष #क #चयन #दलल #म #परधनमतर #स #करग #सवद #8व #कलस #म #सख #ल #थ #कडग #Vidisha #News