इंदौर-उज्जैन स्टेट हाइवे पर बारिश के कारण काफी गड्ढे हो गए हैं। इस कारण यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले 10 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं, बारोली टोल से पहले रेवती रेंज के बाहर वाले हिस्से में मुख्य सड़क पर रात के समय स्ट्री
.
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सिंहस्थ 2028 के लिए इंदौर-उज्जैन स्टेट हाइवे को सिक्स लेन किए जाने की घोषणा की है। इसी कड़ी में अब काम भी शुरू हो चुका है। हालांकि उसके पहले ही स्टेट हाइवे पर बारोली टोल प्लाजा के बाद से सांवेर तक गड्ढे हो गए हैं। कई जगहों पर डामर भी उखड़ रहा है और मार्किंग तक मिट गई है। इससे रात के समय वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।
इसमें सबसे ज्यादा परेशानी धरमपुरी से सांवेर के बीच वाले हिस्से में है। अंकुर रिहेब सेंटर वाले कट और धरमपुरी जोन के सामने वाले हिस्से में तो हालत इतनी खराब है कि यहां पर वाहन चालकों को काफी धीरे निकलना पड़ता है। ऐसे में कई बार यहां पर वाहनों की कतारें लग जाती हैं।
इस संबंध में एमपीएसआरडीसी के जीएम राकेश जैन ने बताया कि स्टेट हाइवे के पेंच को भरने का काम वैसे तो लगातार किया ही जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जहां पर भी कुछ परेशानी आई है, उसे दिखवाया जा रहा है और दीपावली के बाद सरफेस पेंच को भरने का काम तत्काल करवा दिया जाएगा।
#परशन #इदरउजजन #हइव #पर #गडढ #रत #म #रवत #क #पस #सडक #पर #अधर #Indore #News
#परशन #इदरउजजन #हइव #पर #गडढ #रत #म #रवत #क #पस #सडक #पर #अधर #Indore #News
Source link