जलप्रदाय से जुड़ी परेशानी शहर की जनता का पीछा नहीं छोड़ रही। शनिवार को हुए जलप्रदाय में भी कई क्षेत्रों की टंकियां भर नहीं पाई, जिसके चलते कई क्षेत्रों में पूरे प्रेशर के साथ जलप्रदाय हो नहीं पाया। इनमें गुदरी, देवास गेट, दशहरा मैदान, अलकापुरी, दमदमा क
.
जलप्रदाय की समस्या पिछले डेढ़ माह से चल रही है, जिसे लेकर सामने आया कि तकनीकी परेशानी और अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनता को पानी नहीं मिल पा रहा। वर्तमान में टंकियों की माॅनीटरिंग बढ़ा दी गई है लेकिन पंपों की हालत तो खस्ता ही है, जिसके चलते कई क्षेत्रों की टंकियां अभी भी भर नहीं पा रही है।
जलप्रदाय व्यवस्था पर नए प्रस्ताव बनाने के लिए प्रभारी निगम आयुक्त जयति सिंह द्वारा भोपाल भी बात रखी जा चुकी है, जिस पर दो से तीन दिन में कोई नया फैसला आ सकता है। पीएचई विभाग अधिकारी एनके भास्कर ने बताया कि जो परेशानी आ रही थी, उसे दूर किया जा चुका है। मॉनीटरिंग बराबर हो रही है। बूस्टिंग हो रही है और टंकियां भर रही है।
#परशन #टकय #नह #भरन #स #नह #ह #रह #परशर #स #जल #परदय #Ujjain #News
#परशन #टकय #नह #भरन #स #नह #ह #रह #परशर #स #जल #परदय #Ujjain #News
Source link