कान्हासैया स्थित ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर वाहनों की फिटनेस होने के हफ्तेभर बाद भी न तो फिटनेस सर्टिफिकेट मिल रहे हैं और न ऑनलाइन अपडेशन हो रहा है। इस कारण वाहनों के चालान बन रहे हैं। शहर में रोज करीब 60 वाहनों के फिटनेस होते हैं। ऐसे में
.
दरअसल, एटीएस पर फिटनेस कराने के लिए पोर्टल वाहन फोर पर स्लॉट बुक कराना होता है। तय दिनांक और समय पर गाड़ी पहुंचने पर ऑटोमेटिक सिस्टम से फोटो आदि खिंचने और तमाम पैरामीटर पर जांच होने के बाद सिस्टम स्वत: फिटनेस जारी करता है। लेकिन, पिछले एक हफ्ते से गाड़ियां टेस्टिंग में तो पास हो रही हैं, लेकिन उनके फिटनेस जारी नहीं किए जा रहे हैं।
ऐसे में लोगों को बाद में आने का कहकर चलता कर दिया जाता है। वाहनों की फिटनेस की व्यवस्था निजी कंपनी वेदांती व्हीकल फिटनेस के पास है। इस संबंध में जब एटीएस के जिम्मेदारों से बात की गई तो उनका कहना था कि टेस्टिंग के बाद वाहन की डाटा एनआईसी उठाकर सर्वर पर अपलोड करता है। इंटरनेट कनेक्शन में खराबी के कारण एनआईसी डाटा ही नहीं उठा पा रहा था।
एनआईसी की ओर से डाटा नहीं उठाने के कारण परेशानी हो रही थी। अब इसे सुधार लिया गया है। विनोद शर्मा, सुपर वाइजर, एटीएस फिटनेस होने के बाद सर्टिफिकेट का प्रिंट तत्काल मिलना चाहिए। ऐसा क्यों नहीं हो रहा बात करके सुधार कराया जाएगा। जितेंद्र शर्मा, आरटीओ, भोपाल
#परशन… #फटनस #पस #वहन #क #हफतभर #बद #भ #नह #मल #रह #सरटफकट #Bhopal #News
#परशन… #फटनस #पस #वहन #क #हफतभर #बद #भ #नह #मल #रह #सरटफकट #Bhopal #News
Source link