0

पर्थ टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा: हर्षित राणा ने नाथन लायन को आउट किया, बुमराह 5 विकेट ले चुके; भारत 150/10

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Australia Perth Test 2nd Day LIVE Score Update; Yashasvi Jaiswal KL Rahul | Jasprit Bumrah

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बुमराह ने पहली बॉल पर विकेट हासिल किया। उन्होंने पहले दिन 4 विकेट लिए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड क्रीज पर हैं।

नाथन लायन 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षित राणा ने स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी (21 रन) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वे 5 विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन की शुरुआत 67/7 के स्कोर से की। एलेक्स कैरी ने 19 और मिचेल स्टार्क ने 6 रन से अपनी-अपनी पारियों को आगे बढ़ाया।

शुक्रवार को पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका और टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरबोर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

लाइव अपडेट्स

54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने 9वां विकेट गंवाया, लायन को राणा ने आउट किया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9वां विकेट भी गंवा दिया है। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने नाथन लायन को गली में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। यह राणा का दूसरा विकेट हैं।

हर्षित राणा डेब्यू मैच खेल रहे हैं और वे 2 विकेट ले चुके हैं।

हर्षित राणा डेब्यू मैच खेल रहे हैं और वे 2 विकेट ले चुके हैं।

02:43 AM23 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

बुमराह को 5वां विकेट

02:43 AM23 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

बुमराह को 5वां विकेट, कैरी आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने दिन के दूसरे ओवर में विकेट हासिल कर लिया है। यह उनका 5वां विकेट है। उन्होंने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 8वां विकेट गंवा दिया है।

02:42 AM23 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

टीम हर्डल

दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम हर्डल के दौरान भारतीय खिलाड़ी।

दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम हर्डल के दौरान भारतीय खिलाड़ी।

02:37 AM23 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

फैंस को ऑटोग्राफ

मैच शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आए।

मैच शुरू होने से पहले रवींद्र जडेजा फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आए।

02:29 AM23 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पैक्टिस सेशन

दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले वॉर्मअप करते भारतीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल।

दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले वॉर्मअप करते भारतीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल।

02:09 AM23 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

भारत पहले दिन 83 रन से आगे

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पर 83 रन की बढ़त हासिल की। तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम की दमदार वापसी कराई। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7 रहा। ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका और टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#परथ #टसट #ऑसटरलय #क #9व #वकट #गर #हरषत #रण #न #नथन #लयन #क #आउट #कय #बमरह #वकट #ल #चक #भरत
[source_link