हरियाणा के पलवल में MP के रायसेन के तीन जनरेटर मैकेनिक को लूट लिया। आरोपियों ने उन्हें जनरेटर की मरम्मत के लिए बुलाया था। कार बैठाकर ले गए और कैश व फोन-पे से रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
.
मध्य प्रदेश के रायसेन के रहने वाले कमलेश ने बताया कि उन्हें और उनके दो साथियों को हथीन बुलाया गया था। पिछले दो महीने से उन्हें चार अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे थे। 8 जनवरी को जब वे तीनों पलवल पहुंचे, तो दो युवकों उन्हें बोलेरो में बैठाकर हथीन ले गए।
फोन-पे से ट्रांसफर कराए पैसे
उन्होंने कहा कि रास्ते में सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर चार और साथी गाड़ी में सवार हो गए। बदमाशों ने तीनों के मोबाइल छीन लिए। कमलेश से 11 हजार रुपए नकद, अर्जुन नंदवंशी से 35 हजार रुपए और फोन-पे से 4,200 रुपए, तथा तुलाराम से फोन-पे के जरिए 4,000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
दो मोबाइल किए वापस, एक अपने पास रखा
बाद में बदमाशों ने कमलेश और अर्जुन के फोन लौटा दिए, लेकिन तुलाराम का फोन रख लिया और उसकी सिम कार्ड निकालकर दे दी। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।
#पलवल #म #रयसन #क #मकनक #क #लट #जनरटर #क #मरममत #क #बहन #बलय #हजर #कश #छन #फनप #स #भ #टरसफर #करए #पस #Palwal #News
#पलवल #म #रयसन #क #मकनक #क #लट #जनरटर #क #मरममत #क #बहन #बलय #हजर #कश #छन #फनप #स #भ #टरसफर #करए #पस #Palwal #News
Source link