मामले की जांच करती जीआरपी पुलिस।
पवन एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार रात मौत हो गई। युवक को बुरहानपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी पुलिस ने बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा और जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को युवक के
.
जीआरपी चौकी एसआई सुरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि शुक्रवार रात पवन एक्सप्रेस में एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। युवक जनरल कोच में सवार था, वह इटारसी की तरफ जा रहा था। युवक को बुरहानपुर स्टेशन पर बेहोशी की हालत में उतारा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार दोपहर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।
युवक के परिचित पहुंचे अस्पताल शव के पोस्टमार्टम के दौरान युवक के दो परिचित जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन युवक का नाम, पता आदि बताने से बचते रहे। जिस पर जीआरपी पुलिस परिचितों से युवक के नाम, पते की जानकारी निकालने का प्रयास कर रही है।
#पवन #एकसपरस #म #सफर #कर #रह #यवक #क #मत #बरहनपर #म #जआरप #पलस #न #बहश #क #हलत #म #उतर #नह #ह #पई #पहचन #Burhanpur #News
#पवन #एकसपरस #म #सफर #कर #रह #यवक #क #मत #बरहनपर #म #जआरप #पलस #न #बहश #क #हलत #म #उतर #नह #ह #पई #पहचन #Burhanpur #News
Source link