×
पवन कल्याण ने बॉलीवुड पर कसा तंज:  कहा- हिंदी सिनेमा ने अपना अस्तित्व खो दिया, परंपराओं-संस्कृति को भूलकर बस पैसा कमाने में लगे हैं

पवन कल्याण ने बॉलीवुड पर कसा तंज: कहा- हिंदी सिनेमा ने अपना अस्तित्व खो दिया, परंपराओं-संस्कृति को भूलकर बस पैसा कमाने में लगे हैं

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉलीवुड के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने पवन कल्याण ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति से दूर होता जा रहा है, जबकि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री आज भी अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक से जुड़ी हुई है।

बॉलीवुड पर पवन कल्याण की आलोचना

पवन कल्याण ने ‘ऑर्गनाइजर वीकली’ से बातचीत के दौरान देश में सिनेमा के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों पर ग्लोबलाइजेशन और सिर्फ मुनाफा कमाने की सोच का ज्यादा प्रभाव पड़ चुका है। कुछ फिल्मों में भारतीय संस्कृति से जुड़ी बातों को दिखाया तो जाता है। लेकिन उनका भी मजाक बना दिया जाता है।

साउथ सिनेमा की सराहना

साउथ इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा अब भी अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। इन फिल्मों में हमारी संस्कृति और परंपराएं झलकती हैं। वहीं दूसरी ओर, बॉलीवुड में अब सिर्फ मुनाफे की मानसिकता हावी होती जा रही है।”

हिंदी सिनेमा ने खो दी अपनी पहचान

पवन कल्याण ने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड ने अपनी पहचान खो दी है। उन्होंने कहा कि कुछ ही फिल्में ऐसे बनी, जिसमें भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को अच्छे से दिखाया गया था। जैसे ही आमिर खान की फिल्म दंगल। लेकिन अब ऐसे फिल्में बनना भी बंद हो चुकी हैं।

‘हरि हर वीरा मल्लू’ में दिखेंगे पवन कल्याण

पवन कल्याण जल्द ही फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह अपने अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग तेजी से पूरी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#पवन #कलयण #न #बलवड #पर #कस #तज #कह #हद #सनम #न #अपन #असततव #ख #दय #परपरओससकत #क #भलकर #बस #पस #कमन #म #लग #ह

Post Comment