0

पशुपतिनाथ मंदिर का 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव: लगा 51 हजार लड्डुओं का भोग; काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हुई महाआरती – Mandsaur News

भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर पुजारी परिवार ने बुधवार शाम को भूत भावन भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का 64वां प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाया। उल्लेखनीय है कि मार्गशीर्ष कृष्ण पंचमी को भगवान श्री पशुपतिनाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसी कार

.

पुजारी परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रातः काल से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। जिसमें सर्वप्रथम सुबह 7.30 बजे से 51 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महारुद्र अभिषेक किया गया।

इसके बाद अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव के प्रतिमा और गर्भगृह का विशेष फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। अष्टमुखी महादेव के इस अलौकिक श्रृंगार में चारों द्वार से भगवान के विभिन्न रूपों में नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।

शाम को बाबा पशुपतिनाथ को 51 हजार लड्डूओं का भोग लगाया गया। शाम को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बाबा पशुपतिनाथ की महाआरती की गई। इस दौरान बाहर से आए विशेष कलाकारों द्वारा बैंड और नासिक, अहमदाबाद के ढोल की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही आकर्षक आतिशबाजी भी की गई। महाआरती के बाद भक्तों को लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया गया।

#पशपतनथ #मदर #क #64व #परतषठ #महतसव #लग #हजर #लडडओ #क #भग #कश #वशवनथ #क #तरज #पर #हई #महआरत #Mandsaur #News
#पशपतनथ #मदर #क #64व #परतषठ #महतसव #लग #हजर #लडडओ #क #भग #कश #वशवनथ #क #तरज #पर #हई #महआरत #Mandsaur #News

Source link