0

पश्चिमी विक्षोभ का असर, प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट | Rain alert in many districts of MP

ये भी पढें -नए साल में त्योहार और जयंतियों पर 22 छुट्टियां, 68 दिन का ऐच्छिक अवकाश सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे। उत्तरी हवा के दिन में पहुंचने से ठंडक महसूस होने लगी। पूरे दिन में लगभग 60 से 70 मिनट ही धूप निकली। इससे ठंडक और बढ़ गई। इधर, शाम को ठंडी हवा का दौर जारी रहा, लेकिन बादलों के कारण तापमान बढ़ रहा है। दिन का तापमान 25.2 डिग्री व रात का तापमान 14.6 डिग्री दर्ज हुआ। आद्रता 70 फीसदी तक पहुंच गई।

इस तरह से बने हैं सिस्टम

-पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान से ट्रफ के रूप में आगे बढ़ रहा है।

-पश्चिमी राजस्थान व निकटवर्ती क्षेत्रों में निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है।

-उत्तर भारत के ऊपर समुद्र तल से 12.6 की ऊंचाई पर 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवा बह रही है।

-27 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालय व मैदानी क्षेत्रों में तापमान में बदलाव होगा।

Source link
#पशचम #वकषभ #क #असर #परदश #क #कई #जल #म #बरश #क #अलरट #Rain #alert #districts
https://www.patrika.com/indore-news/rain-alert-in-many-districts-of-mp-19258613