भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अनुशांगिक संगठन पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद (PMRKP) के चुनाव 4 एवं 5 दिसंबर को होने हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को ठेंगड़ी भवन में परिषद की समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के कार्यकर्ता एवं सभ
.
परिषद के महामंत्री शिशिर रिछारिया ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद कई वर्षों से रेल कर्मचारियों के बीच कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 4-5 दिसंबर को भारतीय रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए गुप्त मतदान के लिए अधिसूचना जारी की गई है। PMRKP ने SC/ST, OBC एसोसिएशन, ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन (RKTA) एवं ट्रेन कंट्रोलर एसोसिएशन से जोनल स्तर पर समर्थन देने का आवाहन किया था। इस बैठक में WCR जोन में कार्यरत SC/ST एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन एवं ट्रेन कंट्रोलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंच साझा किया एवं पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद को समर्थन देने की आधिकारिक घोषणा की है।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री निरंजन कुमार, WCR के SC/ST एसोसिएशन के महामंत्री पुरुषोत्तम आठिया, ओबीसी एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सूर्यवंशी, ट्रेन कंट्रोलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह, OBC एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सुरेश मौर्य, PMRKP के कोषाध्यक्ष राहुल राज रोहित, PMRKP मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा,विजय यादव,नवीन पर्दे, प्रशांत द्विवेदी, राज त्रिवेदी, प्रदीप यादव उपस्थित रहे।
#पशचम #मधय #रलव #करमचर #परषद #क #चनव #दसबर #क #SCST #OBC #एससएशन #एव #टरन #कटरलर #एससएशन #न #दय #समरथन #Bhopal #News
#पशचम #मधय #रलव #करमचर #परषद #क #चनव #दसबर #क #SCST #OBC #एससएशन #एव #टरन #कटरलर #एससएशन #न #दय #समरथन #Bhopal #News
Source link