नई दिल्ली. भारत के पूर्व रेसलर योगेश्वर दत्त ने साल 2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 17 दिसंबर मंगलवार को आयोजित न्यूज 18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में पूर्व रेसलर योगेश्वर दत्त भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष पर बात की. योगेश्वर ने बताया कि जब वह ओलंपिक की बात करते थे तो लोग उनका मजाक बनाते थे. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि कांग्रेस ने कुश्ती की इमेज खराब की.
ओलंपिक मेडलिस्ट ने कहा,” कुश्ती में मेडल जीतने के लिए मैं बता नहीं सकता कि मैंने कितना संघर्ष किया है. हमें इतनी ज्यादा इंजरी हुई है. हम ये गिन गिनते भी भूल जाते हैं. हम दिन भर के 7-8 घंटे मेहनत करते थे. राजनीति भी मुश्किल है. हर खिलाड़ी चाहते हैं कि वे मेडल जीते लेकिन जिसकी किस्मत अच्छी होती है वो वहीं ओलंपिक में मेडल जीतता है.”
पहलवानों ने कुश्ती को बदनाम किया
दत्त ने आगे कहा,” जब आप किसी दूसरे के हाथ में खेलने लग जाते हो तो ऐसा ही होता है. पहलवानों ने आंदोलन किया. उन्होंने बृजभूषण पर केस किया. आऱोप लगाए. मैं मानता हूं कि जो दोषी हो उसे सजी मिलनी चाहिए. लेकिन पहलवानों ने कुश्ती को बदनाम. किया. कांग्रेस ने ये सब किया. बाद में सच भी सामने आ गया कि यहां कौन गलता था.”
लोग हमारा मजाक बनाते थे
योगेश्वर दत्त ने आगे कहा,” मैं और सुशील कुमार एक साथ आए हैं जब हम ओलंपिक की बात करते थे तो लोग हमारा मजाक बनाते थे. जब हमारे कोच कहते थे कि हम मेडल लेकर आएंगे तो लोगों को लगता था कि ये झूठ बोल रहे वे मजाक बनाते थे. हमने मेहनत की और मेडल जीता. लड़कियां भी कुश्ती में अच्छा कर रही हैं वो जहां भी जा रही मेडल जीतकर आ रही है.”
दत्त का करियर
बता दें कि योगेश्वर दत्त ने 2012 के ओलंपिक में उन्होंने 60 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उन्होंने 2010 और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीते थे. उन्हें 2013 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. योगेश्वर दत्त ने सितंबर 2019 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी.
Tags: Diamond States Summit, Yogeshwar Dutt
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:58 IST
Source link
#पहलवन #न #कशत #क #बदनम #कय.. #ओलपक #मडलसट #यगशवर #दतत #न #अपन #ह #सथय #पर #बल #हमल
[source_link