रतलाम के जावरा फाटक से सेजावता तक 4.12 किमी लंबा फोरलेन बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के दौरान एक तरफ दरगाह तो दूसरी तरफ मंदिर का हिस्सा निर्माण में आने पर पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने हटाया था। लेकिन दरगाह के एक हिस्से को हटाने के विरोध में मुस
.
बता दें कि फोरलेन निर्माण में जावरा फाटक से आगे पहलवान बाबा की दरगाह का कुछ हिस्सा तो सामने की तरफ हनुमान मंदिर का हिस्सा आ रहा था। दरगाह के हिस्से को दरगाह कमेटी, शहर काजी अहमद अली व समाजजनों की उपस्थिति में प्रशासन की बैठक में सहमति के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू हुई थी। दरगाह की लाइन में कुछ दुकानें भी थी जिन्हें प्रशासन ने हटाया था।
दरगाह के हिस्से को तोड़ने के पहले की स्थिति।
मुस्लिम पक्ष कोर्ट से लाया स्टे दरगाह के एक हिस्से को लेकर कमेटी से जुड़े मुस्लिम पक्ष के लोग कोर्ट चले गए थे। 11 नवंबर की शाम को कोर्ट से सूचना-पत्र पहुंचा। 12 को स्थानीय अवकाश होने से सरकारी वकील तक जानकारी नहीं पहुंच पाई। इस कारण 13 नवंबर को प्रशासन कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रख सका। कोर्ट ने एक पक्षीय फैसला देते हुए पहलवान बाबा की दरगाह के मामले में स्टे दे दिया। दो बार कोर्ट में तारीख लगी। मंगलवार को सुनवाई का फैसला आने की उम्मीद है। मामला तृतीय व्यवहार न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में चल रहा है।
दरगाह के एक हिस्से को तोड़ने के बाद की स्थिति।
जाने कब क्या हुआ
- 9 नवंबर को प्रशासन व दरगाह कमेटी व शहर काजी के साथ बैठक हुई। निर्माण के बीच आ रहे हिस्से को हटाने पर सहमति बनी।
- 9 नवंबर की शाम को हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई।
- 10 व 11 नवंबर को दरगाह व मंदिर का हिस्सा समेत आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।
- 13 नवंबर को कोर्ट से मिला स्टे। प्रशासन को काम रोकना पड़ा।
- 14 नवंबर को सरकारी अभिभाषक समरथ पाटीदार ने स्टे के आदेश को निरस्त करने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया।
- कोर्ट ने वादी पक्ष को सूचना-पत्र जारी कर 20 नवंबर की तारीख दी। उनके अभिभाषक ने तारीख बढ़ाने का निवेदन किया तो कोर्ट ने 25 तारीख दी।
- 25 नवंबर को कोर्ट में सरकारी अभिभाषक समरथ पाटीदार ने स्टे खारिज करने की मांग की।
- 25 नवंबर को स्टे लेने वालों की ओर से अभिभाषक निषाद काजी ने शासन के स्टे निरस्ती के आवेदन के जवाब के लिए समय मांगा। अगली तारीख 26 मई तय हुई।
#पहलवन #बब #दरगह #ममल #म #आज #आएग #फसल #फरलन #नरमण #म #आ #रह #हसस #सट #क #बद #स #रक #ह #कम #Ratlam #News
#पहलवन #बब #दरगह #ममल #म #आज #आएग #फसल #फरलन #नरमण #म #आ #रह #हसस #सट #क #बद #स #रक #ह #कम #Ratlam #News
Source link