आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसमें 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में इस बार खिलाड़ियों को लेकर बोली लगाई जाएगी। इस बार आईपीएल के ऑक्शन के लिए कुल भारत और विदेशी प्लेयर्स मिलाकर कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करवाया है, जिसमें एक खिलाड़ी इटली के देश का भी शामिल है जिसमें पहली बार इस यहां से किसी प्लेयर ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 31 अक्टूबर को अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद अब ऑक्शन में कुल 204 प्लेयर्स के स्लॉट खाली हैं, जिसमें हर टीम कुल 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बना सकती है।
इटली के थामस जैक ड्रेका ने कराया अपना नाम रजिस्टर
टी20 क्रिकेट पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से उन देशों में भी फेमस हुआ है जहां पहले क्रिकेट को लेकर लोग अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाते थे। इसी में एक नाम इटली का भी शामिल है, जहां से इस बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए तेज गेंदबाज थामस जैका ड्रेका ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 24 साल के थॉमस जैका ड्रेका ने इसी साल इटली की टीम से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अब तक 4 मैचों में खेलते हुए 8 विकेट हासिल किए हैं।
ड्रेका ग्लोबल टी20 लीग में भी खेल चुके
थामस जैक ड्रेका को लेकर बात की जाए तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां डेब्यू कर चुके हैं तो वहीं उन्हें टी20 फ्रेंचाइजी लीग में भी खेलने का अनुभव हासिल है, जिसमें वह कनाडा में खेली जाने वाली ग्लोबल टी20 लीग में ब्रैम्पटन वूल्व्स का हिस्सा थे और इस बार हुए सीजन में उन्होंने 6 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इसके अलावा आगामी इंटरनेशनल टी20 लीग में थॉमस जैक ड्रैक MI एमिरेट्स टीम का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें
हारिस रऊफ अब तक नहीं भूले MCG पर कोहली की विराट पारी, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर बयान में छलका दर्द
IND vs SA: टीवी और मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकेंगे मैच, ये है सबसे आसान तरीका
Latest Cricket News
Source link
#पहल #बर #IPL #Auction #क #हसस #बन #इस #दश #क #खलड #इस #आईपएल #टम #स #ह #खस #कनकशन #India #Hindi
[source_link