0

पहले आईएएस मारव्या ने भी की थी जांच‎: आजीविका मिशन घोटाले में पूर्व IFS बेलवाल से पूछताछ – Bhopal News

राज्य आजीविका मिशन के पूर्व मिशन डायरेक्टर एलएम बेलवाल से भर्ती गड़बड़ी के संबंध में बनी जांच समिति ने मंगलवार को पूछताछ की। मोहन सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बने प्रह्लाद पटेल ने कुछ महीने पहले बेलवाल के खिलाफ लगे आरोपों पर जांच समिति का

.

इससे पहले आईएएस नेहा मारव्या ने बेलवाल और अन्य के खिलाफ आईआईएफएम से और अन्य भर्तियों की जांच की थी। जांच में बेलवाल के अलावा आजीविका मिशन के तीन अन्य लोगों को दोषी पाया था। हालांकि बेलवाल, उस जांच समिति के सामने कई बार बुलाने पर उपस्थित नहीं हुए थे।

जिसके बाद मारव्या ने जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी। हालांकि कार्यवाई नहीं हुई और पिछले साल मामला हाई कोर्ट भी पहुंचा था। मंत्री प्रह्लाद पटेल ने विधानसभा में भी स्वीकार किया था कि बेलवाल को जांच में दोषी पाया गया था और कार्रवाई जारी है।

महीने पहले बनी जांच समिति के सामने बेलवाल मंगलवार 4 बजे उपस्थित हुए और सवालों के जवाब दिए। अपनी नियुक्ति सहित कई विवादों के चलते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बेलवाल ने इस्तीफा दे दिया था। उनके खिलाफ कई स्तर पर शिकायत कर चुके सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र प्रजापति ने कहा कि जब कई वरिष्ठ आईएएस और मंत्री बेलवाल को दोषी मान चुके हैं तो अब नई जांच का क्या औचित्य है?

#पहल #आईएएस #मरवय #न #भ #क #थ #जच #आजवक #मशन #घटल #म #परव #IFS #बलवल #स #पछतछ #Bhopal #News
#पहल #आईएएस #मरवय #न #भ #क #थ #जच #आजवक #मशन #घटल #म #परव #IFS #बलवल #स #पछतछ #Bhopal #News

Source link