चरित्र शंका में 24 वर्षीय युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की। फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के पहले युवक ने स्थानीय बोली में करीब 3 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने पत्नी और एक सरपंच के अवैध संबंधों का जि
.
रामपुरा थाना प्रभारी उमेश यादव के मुताबिक, परिजन शनिवार रात 22 वर्षीय रेखा का शव लेकर अस्पताल पहुंचे थे। सुबह उसके पति मनीष बंजारा का शव लाया गया। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दंपती का 3 साल का बेटा है।
आत्महत्या से पहले मनीष कछावा ने एक भी बनाया है।
यह वीडियो हुआ वायरल
मेरा नाम मनीष कछावा (बंजारा) है। चार साल पहले मेरी शादी हुई थी। इसके बाद से ही मेरी पत्नी अपने मायके के सुरेश सरपंच नाम के युवक से बात करती थी। मेरे पास दोनों की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है। दो बार मैंने पत्नी को बात करते हुए पकड़ा। घर वालों को बताया तो उन्होंने समझाया कि धीरे-धीरे रिश्तों में सुधार हो जाएगा। वह हर बार 6 माह के लिए मायके चली जाती थी। मेरे घर वाले उसे मनाकर वापस ले आते। यह सब चलते हुए 3 साल हो गए। इस बीच पत्नी ने एक बालक को जन्म दिया। इसके बाद भी पत्नी सुरेश सरपंच के संपर्क में रही। मैं डिप्रेशन में चला गया। पत्नी रूठ कर मायके चली गई। सुरेश सरपंच का मेरे सास व ससुर से अच्छा व्यवहार था। इसलिए वे कुछ नहीं कहते थे। उसका मेरी ससुराल में लगातार आना-जाना रहता था। तबीयत खराब होने के बावजूद पत्नी ने रोटी नहीं दी। जब तबीयत ठीक हुई तो मैंने खिमला प्लांट में 2 से 3 महीने काम किया। पत्नी का खर्चा-पानी उठाया, तब भी वह रूठ कर मायके में बैठी रही। कुछ दिनों बाद काका के मृत्युभोज में आई। 12-13 दिन तक तो उसने मुझसे बात नहीं की। मैं 12वीं पास हूं। मैंने आईटीआई भी किया है, लेकिन वह मेरी पढ़ाई इज्जत नहीं करती थी। मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं कि ताकि लोग मुझे गलत न समझें। एक पुत्र होने के बाद उसने मुझे बिना बताए बच्चा न होने वाला ऑपरेशन करा लिया। इसके बाद से वह अलग कमरे में सोती थी। इसलिए परेशान होकर मैंने उसे मार डाला। अब खुद भी समाप्त करूंगा।
घटना के बाद परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।
मामले में पूछताछ की जाएगी
मामले में मनासा एसडीओपी विमलेश उईके का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। युवक ने जिस पर भी आरोप लगाए हैं। सभी से पूछताछ की जाएगी।
#पहल #पतन #क #मरडर #कय #फर #आतमहतय #कर #ल #खदकश #करन #स #पहल #वडय #बनय #जसम #पतन #और #सरपच #क #अवध #सबध #क #जकर #Neemuch #News
#पहल #पतन #क #मरडर #कय #फर #आतमहतय #कर #ल #खदकश #करन #स #पहल #वडय #बनय #जसम #पतन #और #सरपच #क #अवध #सबध #क #जकर #Neemuch #News
Source link