0

पहले भारत संग बिगाड़े रिश्ते, अब मंदिर में दिवाली मनाने पहुंचे जस्टिन ट्रूडो, देखें वीडियो

Justin Trudeau: भारत और कनाडा के बीच इन दिनो तल्खियां बढ़ती ही जा रही है. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स (पहले ट्विटर) पर दिवाली मनाने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दिवाली मनाने के लिए मंदिरों में गए और हिंदू समुदाय के साथ बातचीत की. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “हैप्पी दिवाली! इस सप्ताह समुदाय के साथ जश्न मनाते हुए कई खास पल बिताए.”

कलावा बांधते हुए क्या बोल गए ट्रूडो 

ट्रूडो ने हाथ में कलावा बांधते हुए कहा, “मुझे ये तब मिला जब मैं पिछले कुछ महीनों में तीन अलग-अलग मंदिरों में गया था. ये सौभाग्य की निशानी है. ये सुरक्षा प्रदान करता हैं. मैं इन्हें तब तक नहीं उतारूंगा जब तक ये गिर न जाएं.” ट्रूडो को वीडियो में हिंदू समुदाय के लोगों के साथ गर्मजोशी से मिलते हुए और जलेबी जैसी पारंपरिक भारतीय मिठाइयों का आनंद लेते हुए भी देखा गया.

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच कड़वाहट पैदा हो गई. इससे पहले शुक्रवार को ट्रूडो ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इस त्योहार के महत्व पर अपनी बातें कही. उनके बयान में लिखा था, दिवाली की शुभकामनाएं… आज, हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन परिवार उत्सव, मोमबत्तियां, दीये और आतिशबाजी के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाएंगे.

दिवाली रद्द करने का लिया था फैसला

इससे पहले कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलीवर और कंजरवेटिव पार्टी ने इस साल के दिवाली उत्सव को रद्द करने का फैसला लिया था, जिसके बाद वहां हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन समुदायों में भारी नाराजगी देखी गई. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की थी.

ये भी पढ़ें : हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, रॉकेट हमले में बच्चों की मौत का था जिम्मेदार



Source link
#पहल #भरत #सग #बगड #रशत #अब #मदर #म #दवल #मनन #पहच #जसटन #टरड #दख #वडय
https://www.abplive.com/news/world/justin-trudeau-celebrate-diwali-visits-temples-in-canada-after-spoiled-relation-with-india-see-video-2815751