0

पहले से और अशांत हो गया पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, गुटीय हिंसा में 18 मौत – India TV Hindi

पाकिस्तान हिंसा। - India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान हिंसा।

पेशावरः पश्चिमोत्तर पाकिस्तान का अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहले से और अधिक अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां गत 24 घंटों में गुटीय हिंसा के चलते कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तान पुलिस ने यह जानकारी देते बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में बृहस्पतिवार को यात्री वैन पर हुए हमले के बाद अलीजई और बागन कबाइलियों के बीच हिंसा भड़क गई। 

सूचना के अनुसार यात्री वैन पर हुए हमले में 47 लोग मारे गए थे। बलिशखेल, खार काली, कुंज अलीजई और मकबल में भी गोलीबारी जारी है। स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए कबाइली समुदायों के लोग एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं। हिंसा में अब तक 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 30 घायल हुए हैं। मीडिया सूत्रों ने हिंसा में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना दी है। 

घरों और दुकानों में लगाई आग

अराजक तत्वों ने हिंसा के दौरान कई घरों और दुकानों को में आग लगा दी और भयानक तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद विभिन्न गांवों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। हालात बिगड़ते देख जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान शनिवार के लिए बंद कर दिए गए जिसकी पुष्टि ‘प्राइवेट एजुकेशन नेटवर्क’ के अध्यक्ष मुहम्मद हयात हसन ने की। बृहस्पतिवार को बागन, मंदुरी और ओछाट में 50 से अधिक वाहनों पर गोलीबारी की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसमें महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मृतक शिया समुदाय से थे। (भाषा)

Latest World News



Source link
#पहल #स #और #अशत #ह #गय #पकसतन #क #खबर #पखतनखव #परत #गटय #हस #म #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-khyber-pakhtunkhwa-province-becomes-more-disturbed-18-people-died-in-factional-violence-2024-11-23-1092817