0

पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा: दो देसी कट्टे और मोटरसाइकिल जब्त, अपराध करने की फिराक में घूम रहे थे – Morena News

मुरैना की पहाडगढ थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के दो कट्टे और 6 जिंदा राउंड पकड़े है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

.

इस समय मुरैना जिले के सभी थानों की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शाम को 5 बजे शुरू हो जाता है और उसके बाद देर शाम तक चलता रहता है। इस दौरान पुलिस की मुख्य नजर बदमाशों पर रहती है जो रात में वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे होते हैं।

घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा

पहाड़ गढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश मामचीन गांव से भुरावली गांव की तरफ जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने देवकक्ष गांव में घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 315 बोर के दो देसी कट्टे और 6 जिंदा राउंड मिले हैं। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है जिस पर वह लोग जा रहे थे।

जब्त किया गया कट्टा।

#पहडगढ #थन #पलस #न #तन #बदमश #क #पकड #द #दस #कटट #और #मटरसइकल #जबत #अपरध #करन #क #फरक #म #घम #रह #थ #Morena #News
#पहडगढ #थन #पलस #न #तन #बदमश #क #पकड #द #दस #कटट #और #मटरसइकल #जबत #अपरध #करन #क #फरक #म #घम #रह #थ #Morena #News

Source link