मौके पर कोई मदद के लिए कोई नहीं होने पर उन्होंने अपने दोस्त विजय पटेल को फोन कर सूचना दी। वहीं 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और जिला अस्पताल पहुंचे। दीपक अवास्या ने बताया किप्राथमिक उपचार में दर्द निवारक गोली व सूजन के लिए इंजेक्शन लगाकर उपचार दिया जा रहा है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 08:18:50 PM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 08:22:46 PM (IST)
HighLights
- बंधान की पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं को मधुमक्खियों का हमला।
- शीतला सप्तमी पर घूमने आए थे ये तलवाड़ा बुजुर्ग के युवा।
- मधुमक्खियों ने हाथ, मुंह, कंधे आदि जगह डंक धंसे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बड़वानी। जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर बंधान की पहाड़ियों में पार्टी कर रहे युवाओं पर मधुमक्खियों ने अटैक कर दिया। इसमें पांच लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया। हालांकि इसमें किसी की हालत गंभीर नहीं हैं।
चिकित्सकों ने स्लाइन लगाकर दर्द निवारक इंजेक्शन लगाकर प्राथमिक उपचार शुरू किया। घायल त्रिलोक पुत्र हरजी सोलंकी निवासी ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग ने बताया कि शीतला सप्तमी के मौके पर वे अपने दोस्तों के साथ बड़वानी आए और यहां से बंधान क्षेत्र में घूमने गए थे।
वहां पहाड़ी के नीचे झरना स्थल के पास दाल-बाटी व बैक समोसा की पार्टी करने के दौरान शाम करीब छह बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान दौड़ भाग मच गई।
मधुमक्खियों ने हाथ, मुंह, कंधे आदि जगह डंक धंसे। मौके पर कोई मदद के लिए कोई नहीं होने पर उन्होंने अपने दोस्त विजय पटेल को फोन कर सूचना दी।
वहीं 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और जिला अस्पताल पहुंचे। दीपक अवास्या ने बताया किप्राथमिक उपचार में दर्द निवारक गोली व सूजन के लिए इंजेक्शन लगाकर उपचार दिया जा रहा है।
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbarwani-bees-attack-a-group-of-youths-partying-in-a-hilly-area-seven-people-admitted-to-hospital-8383666
#पहड़ #कषतर #म #परट #कर #रह #यवओ #क #टल #पर #मधमकखय #क #हमल #सत #लग #असपतल #म #भरत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/barwani-bees-attack-a-group-of-youths-partying-in-a-hilly-area-seven-people-admitted-to-hospital-8383666