0

पांच दिन बाद खुला मृगवास का बाजार: सर्व हिन्दू समाज ने की बैठक; कहा- आरोपी को गिरफ्तार करने के सबूत दिखाए प्रशासन – Guna News

शनिवार को कस्बे में नागरिकों ने बैठक की।

गुना के मृगवास में पांच दिन से बंद बाजार आज (शनिवार) दोपहर बाद खुल गए। सर्व हिन्दू समाज ने एक बैठक की। इसमें पुलिस, प्रशासन को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। नागरिकों का कहना है कि किस आधार पर पुलिस ने मंदिर में गंदगी लगाने वाले को गिरफ्तार किया है, उस

.

बता दें कि कस्बे के छतरी वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार शाम बालाजी की आंखों पर अज्ञात व्यक्ति ने गंदगी लगा दी थी। घटना सामने आन के बाद नागरिकों ने कस्बा बंद कर दिया था। हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने गंदगी लगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने घटना करना स्वीकार कर लिया था। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हालांकि, कस्बे के नागरिक इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस घटना के पीछे जरूर कोई और है। असली आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस को मामले में जांच कर असली आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। वहीं आरोपी की पत्नी और बच्चों का कहना है कि उन्हें गलत फंसाया गया है। वह काफी समय पहले नशा छोड़ चुके हैं। उनका इलाज भी चल रहा है।

सरपंच बोले- किसी को झूठा न फंसाया जाए सर्व समाज की बैठक में गांव के सरपंच नरेश बैरागी ने बैठक के बाद कहा कि ये जो तीन घटनाएं हुई हैं, इन सब में एक ही आरोपी है। अगर एक ही आरोपी है तो शिवलिंग को जो ले गए हैं, मुख्य आरोपी अगर यही है, तो पुरानी दो घटनाओं का भी खुलासा होना चाहिए। पक्का प्रमाण होना चाहिए। प्रशासन ऐसे किसी भी इंसान को उठाकर झूठा न फंसाए। यही निवेदन है प्रशासन से कि जो असली आरोपी है उसे सामने लेकर आए। तब जा कर ये पूरी हिन्दू समाज संतुष्ट हो पाएगी।

#पच #दन #बद #खल #मगवस #क #बजर #सरव #हनद #समज #न #क #बठक #कह #आरप #क #गरफतर #करन #क #सबत #दखए #परशसन #Guna #News
#पच #दन #बद #खल #मगवस #क #बजर #सरव #हनद #समज #न #क #बठक #कह #आरप #क #गरफतर #करन #क #सबत #दखए #परशसन #Guna #News

Source link