0

पांच पुलिसकर्मी पर कार्रवाई: एक को जांच के बाद हटाया, तीन की वेतनवृद्धि रोक दी – Ujjain News

पांच पुलिसकर्मी अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आए हैं। इनमें से एक ने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाई थी। उसे पद से हटा दिया गया। तीन ऐसे थे, जो अक्सर ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे। इनकी वेतनवृद्धि रोकने सहित अर्थदंड से दंडित किया

.

ये सभी कार्रवाई जांच के बाद की गई है। कहा जा रहा है कि पुलिस विभाग अनुशासनहीनता एवं अनियमितताओं के प्रति सख्त रुख अपनाए है और कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई जारी रखेगा।

जानिए… कौन, किसलिए, किस कार्रवाई के दायरे में आया

1. ज्ञानसिंह, 879 प्रधान आरक्षक (थाना जीवाजीगंज) लापरवाही- पदस्थापना के दौरान थाना स्टाफ एवं आमजन से अभद्र व्यवहार करने, ड्यूटी से अनुपस्थित रहते थे। कार्रवाई- एक वेतनवृद्धि कम की गई। इसका प्रभाव वेतनवृद्धि-पेंशन पर पड़ेगा। 2. अजहरुद्दीन फारुकी, 1425 आरक्षक (पुलिस लाइन, उज्जैन) लापरवाही- फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त की। कार्रवाई- सेवा से पद से हटाया गया। 3. रवि ग्वाल, 842 आरक्षक, (पुलिस लाइन, उज्जैन) लापरवाही- अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहते थे। कार्रवाई- आरोप सिद्ध पर एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत करने की गई। 4. हितेश कटारा, 774 प्रधान आरक्षक, (पूर्व थाना चिमनगंज, वर्तमान में पुलिस लाइन, उज्जैन) लापरवाही- कर्तव्य के दौरान नशे में मिले। कार्रवाई- आरोप सिद्ध होने पर एक वेतनवृद्धि कम करने की कार्रवाई की गई। 5. किशोर इक्का, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक, (पुलिस लाइन) लापरवाही- बार-बार अनधिकृत गैरहाजिर। कार्रवाई- आरोप सिद्ध होने व संबंधित के स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखकर एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

#पच #पलसकरम #पर #कररवई #एक #क #जच #क #बद #हटय #तन #क #वतनवदध #रक #द #Ujjain #News
#पच #पलसकरम #पर #कररवई #एक #क #जच #क #बद #हटय #तन #क #वतनवदध #रक #द #Ujjain #News

Source link