0

पाइल्स के ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत: ग्वालियर के पुलिस जवान को दिल्ली ले जाते समय आया हार्ट अटैक, रास्ते में मौत – Gwalior News

मृतक पुलिस जवान रघुनंदन जाट का फाइल फोटो

ग्वालियर में अपनी बीमारी का इलाज कराने आगरा से दिल्ली जा रहे पुलिस जवान को अचानक रास्ते में हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई, मृतक जवान को पाइल्स की शिकायत थी जिसका उसने ऑपरेशन भी कराया था। लेकिन ऑपरेशन करने के बावजूद भी उसकी हालत ठीक होने की जग

.

पता चला है कि अस्पताल में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले आ रहे थे, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक जवान की मौत के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी थी और अंतिम संस्कार के लिए शव को मथुरा अपने गृह निवास लेकर रवाना हो गए थे, जहां मंगलवार को परिजनों ने पूरे विधि विधान के साथ जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

जवान आगरा के अस्पताल में करा रहा था अपना इलाज

ग्वालियर के देहात थाना चीनौर में पदस्थ रघुनंदन जाट निवासी मथुरा के हाथरस की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई, मृतक पुलिस जवान रघुनंदन जाट अपना उपचार करने के लिए छुट्टी लेकर कुछ दिनों से आगरा के अस्पताल में भर्ती था, जहां उसका पाइल्स का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक जवान रघुनंदन की पाइल्स की बीमारी के चलते कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी। अपनी जांच करने पर उसे पाइल्स की बीमारी का पता चला था, इसके बाद उसने कुछ दिन पहले ही अपना ऑपरेशन कराया था। आगरा अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद भी उसे ज्यादा ब्लिीडिंग होने लगी थी, जिसके कारण उसकी सोमवार के रात को तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने उसे दिल्ली के लिए रैफर किया था। परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली लेकर जा रहे थे, अभी वह होडन पहुंचे ही थे तो वहां पर उसकी हालत खराब हो गई और अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई थी।

मृतक जवान का पूरा परिवार मथुरा में रहता है

मृतक पुलिस जवान रघुनंदन जाट पिछले दो सालों से चीनौर थाने में पदस्थ था, वह ग्वालियर में पुलिस के सरकारी क्वार्टर में अकेला ही रहता था, और उसका पूरा परिवार मथुरा के हाथरस में रहता है। जवान की मौत का पता चलते के बाद पूरे थाने में गम का माहौल है।

#पइलस #क #ऑपरशन #क #बद #बगड #तबयत #गवलयर #क #पलस #जवन #क #दलल #ल #जत #समय #आय #हरट #अटक #रसत #म #मत #Gwalior #News
#पइलस #क #ऑपरशन #क #बद #बगड #तबयत #गवलयर #क #पलस #जवन #क #दलल #ल #जत #समय #आय #हरट #अटक #रसत #म #मत #Gwalior #News

Source link