Imran khan and Bushra Bibi
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने इमरान खान की पार्टी के समर्थकों द्वारा पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में किए गए प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और 93 अन्य के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत के इस फैसले के बाद से खान और उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
PTI कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन
‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन के लिए ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। प्रदर्शन के दौरान खान के समर्थकों ने उनकी और अन्य नेताओं की रिहाई, आठ फरवरी के चुनावों में पीटीआई की जीत को मान्यता देने के अलावा 26वें संविधान संशोधन को निरस्त करने की मांग की थी। 26वें संविधान संशोधन ने न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया था।
Pakistan PTI Protest
कई नोताओं का नाम शामिल
इस्लामाबाद पुलिस ने राजधानी स्थित आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) में 96 संदिग्धों की सूची सौंपी, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं जैसे इमरान खान, बुशरा बीबी, गंडापुर, पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष असद कैसर, पार्टी अध्यक्ष गौहर खान, नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब खान और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल था।
कोर्ट ने स्वीकार किया पुलिस का अनुरोध
इस्लामाबाद पुलिस ने अदालत से इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था और एटीसी न्यायाधीश ताहिर अब्बास सिप्रा ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए खान सहित 96 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
बाइडेन ने कार्यकाल खत्म होने से पहले किया अहम फैसला, भारत को होगा फायदा
नहीं सुधर रहा बांग्लादेश, अब चिन्मय दास के वकील पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती, आज जमानत याचिका पर होनी है सुनवाई
Latest World News
Source link
#पकसतन #इमरन #खन #और #बशर #बब #सहत #लग #क #खलफ #गरजमनत #वरट #जर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-non-bailable-warrant-issued-against-94-people-including-imran-khan-and-bushra-bibi-2024-12-03-1095224