0

पाकिस्तान की राह चला बांग्लादेश, ढाका के इस फैसले ने और बिगाड़े भारत के साथ संबंध – India TV Hindi

मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश के कार्यवाहक

Image Source : AP
मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश के कार्यवाहक

ढाका: बांग्लादेश लगातार भारहत के साथ अपने रिश्तों को बिगाड़ता जा रहा है। अब वह पूरी तरह पाकिस्तान की राह चल चुका है। भारत में होने वाले जजों के कॉन्फ्रेंस के बाद ढाका ने नई दिल्ली में होने वाले एक और कार्यक्रम में भाग लेने से इन्कार कर दिया है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। बांग्लादेशी अधिकारियों ने इसके पीछे सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा करने पर पाबंदियां लगाने का हवाला दिया। उन्होंने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ से जुड़े समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने शुक्रवार को एक महीने पहले आईएमडी से निमंत्रण मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, “भारत मौसम विभाग ने हमें अपनी 150वीं वर्षगांठ से जुड़े समारोह में आमंत्रित किया है। हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा।” इस्लाम ने ‘बीडीन्यूज 24’ से कहा, “हालांकि, हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं क्योंकि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं को सीमित करना एक दायित्व है।” उन्होंने दोनों देशों के मौसम विभागों के बीच नियमित संपर्क पर जोर दिया और भारतीय मौसम विज्ञानियों के साथ एक अलग बैठक के लिए 20 दिसंबर 2024 की अपनी हालिया भारत यात्रा का उल्लेख किया।

इन देशों को भी भेजा है निमंत्रण

आईएमडी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमा, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव समेत कई पड़ोसी देशों और मध्य एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को आमंत्रित किया है। आईएमडी के एक शीर्ष अधिकारी ने ‘कहा, “हमने उन सभी देशों से इस महोत्सव में शामिल होने को कहा है जो आईएमडी की शुरुआत के समय (150 साल पहले) भारत का हिस्सा थे। पाकिस्तान पहले ही इस आयोजन में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है, लेकिन बांग्लादेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”

ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान 1875 में स्थापित, आईएमडी की स्थापना विनाशकारी मौसम संबंधी घटनाओं के बाद की गई थी, जिसमें 1864 में कोलकाता में आए चक्रवात और उसके बाद 1866 व 1871 में मानसून से संबंधित आपदाएं शामिल थीं। शुरुआत में आईएमडी का मुख्यालय कोलकाता में था। 1905 में यह शिमला, 1928 में पुणे और अंततः 1944 में दिल्ली स्थानांतरित हुआ। विभाग आधिकारिक तौर पर 15 जनवरी, 2025 को 150वीं वर्षगांठ मनाएगा। (भाषा)

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#पकसतन #क #रह #चल #बगलदश #ढक #क #इस #फसल #न #और #बगड #भरत #क #सथ #सबध #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/bangladesh-path-of-pakistan-dhaka-decision-spoiled-relations-with-india-2025-01-11-1104559