पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने अपने नाम कर लिया है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 57 रनों से अपने नाम किया। पाकिस्तान की जीत में एक खिलाड़ी ने काफी अहम रोल निभाया और इस खिलाड़ी ने इसी बीच पाकिस्तान के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ हैं।
हारिस राउफ ने बनाया दमदार रिकॉर्ड
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में दो विकेट झटके। इस मैच में पहला विकेट लेते ही उन्होंने एक बड़े मुकाम को हासिल कर लिया है। वह पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हारिस राउफ ने रयान बर्ल के विकेट को आउट करके इस उपलब्धि को हासिल की है। तेज गेंदबाज ने 15वें ओवर में ब्लेसिंग मुजाराबानी को भी आउट किया। इसी के साथ अब उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में कुल 109 विकेट हो गए हैं। राउफ ने सिर्फ 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इसे हासिल कर लिया है। उन्होंने शादाब खान को पीछे किया। शादाब ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 107 विकेट झटके हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- हारिस राउफ: 76 मैचों में 109 विकेट
- शादाब खान: 104 मैचों में 107 विकेट
- शाहीन अफरीदी: 73 मैचों में 97 विकेट
- शाहिद अफरीदी: 98 मैचों में 97 विकेट
- उमर गुल: 60 मैचों में 85 विकेट
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में उस्मान खान, तैयब ताहिर और इरफान खान के दमदार योगदान की बदौलत 165 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम 166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 03 दिसंबर को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: पिंक बॉल से मैच खेलने के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, इस बात से दिखे नाखुश
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में नए रोल में नजर आएंगे रोहित शर्मा, कप्तान का बड़ा फैसला
Latest Cricket News
Source link
#पकसतन #क #खलड #क #बड #करनम #जमबबव #क #खलफ #मच #म #बनय #खस #रकरड #India #Hindi
[source_link