Khyber Pakhtunkhwa Tribal Violence
पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कबायली गुटों के बीच हुई हिंसा में पिछले 24 घंटे में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी है। अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में बृहस्पतिवार को यात्री वैन पर हुए हमले के बाद अलीजई और बागन कबायली गुटों के बीच हिंसा भड़क गई। यात्री वैन पर हुए हमले में 47 लोग मारे गए थे।
एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं कबायली
प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारी हेलीकॉप्टर से इलाके में पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने यहां मीडिया को बताया,‘‘अब तक कम से कम 37 लोग मारे गए हैं। मृतकों की संख्या अब भी बढ़ रही है।’’ उन्होंने बताया कि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कबायली समुदायों के लोग स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं। हिंसा में घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया जिसके बाद विभिन्न गांवों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। हालात बिगड़ते देख जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान शनिवार के लिए बंद कर दिए गए जिसकी पुष्टि ‘प्राइवेट एजुकेशन नेटवर्क’ के अध्यक्ष मुहम्मद हयात हसन ने की।
Khyber Pakhtunkhwa Tribal Clash
वाहनों पर हुई थी गोलीबारी
बृहस्पतिवार को बागन, मंदुरी और ओछाट में 50 से अधिक वाहनों पर गोलीबारी की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसमें महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मृतक शिया समुदाय से थे। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इजरायल ने बेरूत में मिसाइलों से किया भीषण हमला, 11 लोगों की हुई मौत; कई घायल
यहां हो चुके हैं भयानक हादसे, तस्वीरों में देखें दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट
Latest World News
Source link
#पकसतन #क #खबर #पखतनखव #म #बगड #हलत #घट #म #क #मत #कई #लग #हए #घयल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-khyber-pakhtunkhwa-province-violence-between-tribal-groups-many-killed-2024-11-23-1092902