0

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम में रिमोट से भीषण विस्फोट, 5 स्कूली बच्चों समेत 7 मौत – India TV Hindi

पाकिस्तान में ब्लास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान में ब्लास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत एक बार फिर धमाकों से थर्रा उठा है। यहां शुक्रवार को रिमोट संचालित विस्फोट हो जाने से 5 स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, विस्फोट प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर हुआ।

पाकिस्तान में कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया था जो पुलिस मोबाइल वाहन के पास फटा।’’ बाजई ने कहा, ‘‘अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पांच स्कूली छात्र भी शामिल हैं।’’ हमले में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रहा है। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ज्यादातर घायल स्कूली बच्चे

इस ब्लास्ट में घायल हुए लोगों में भी ज्यादातर स्कूली बच्चे ही हैं। ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, घायलों में स्कूली बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है। इन सबको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के अनुसार विस्फोट में एक पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। खबर में प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है।  (भाषा)

यह भी पढ़ें

Iran Israel War: ईरानी सेना के एक ट्वीट ने फिर मचा दिया मध्य-पूर्व में तहलका, कहा-“तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे”


 

 

 

Latest World News



Source link
#पकसतन #क #दकषण #पशचम #म #रमट #स #भषण #वसफट #सकल #बचच #समत #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/massive-remote-blast-in-south-west-pakistan-7-people-killed-including-5-school-children-2024-11-01-1087604