0

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की जेल – India TV Hindi

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी।

Image Source : AP
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं। पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान खान को भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है। स्थानीय प्रसारक एआरवाई न्यूज ने बताया कि एक पाकिस्तानी अदालत ने भूमि भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल  कैद की सजा सुनाई।

एपी की खबर के अनुसार पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार का दोषी पाया और उन्हें क्रमशः 14 और सात साल जेल की सजा सुनाई। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने अलग-अलग कारणों से तीन बार टल चुके फैसले की घोषणा पिछली बार 13 जनवरी को की थी। न्यायाधीश ने आदिला जेल में बनी एक अस्थायी अदालत में फैसला सुनाया। 

2023 में दर्ज हुआ था केस

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने दिसंबर 2023 में खान (72), बुशरा बीबी (50) और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड (पीआर 50 बिलियन) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। मगर इमरान खान और उनकी बीबी पर मुकदमा चलाया गया, क्योंकि एक संपत्ति व्यवसायी सहित अन्य सभी आरोपी देश से बाहर थे।

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fpakistan-former-pm-imran-khan-gets-14-year-jail-term-in-land-corruption-case-2025-01-17-1106049
#पकसतन #क #परव #इमरन #खन #क #और #उनक #पतन #बशर #बब #क #सल #क #जल #India #Hindi