किसी खिलाड़ी की किस्मत कुछ ही मिनटों में कैसे बदलती है, इसका एक और ताजा उदाहरण आज देखने के लिए मिला। वूमेंस अंडर 19 एशिया कप में जिस भारतीय खिलाड़ी ने 15 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली, उसके कुछ ही मिनट बाद महिला आईपीएल यानी डब्ल्यूपीएल में उस पर करोड़ों की बोली लग गई। मजे की बात ये है कि उस खिलाड़ी की बोली केवल 10 लाख रुपये से शुरू हुई थी, जो कुछ ही देर में बढ़ते बढ़ते एक करोड़ के भी पार चली गई।
भारत की अंडर 19 टीम की मैंबर हैं कमलिनी
वीमेंस अंडर 19 एशिया कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। टीम इंडिया ने इस मैच को बड़ी आसानी से 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की अंडर 19 महिला टीम ने 20 ओवर में केवल 67 रन ही बनाए। भारतीय महिला टीम के सामने एक छोटा सा स्कोर था। देखना बस इतना था कि टीम इंडिया कितने ओवर में इस मैच को अपने नाम करती है। भारतीय टीम ने केवल 7.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर दिया गया लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच की सबसे बड़ी स्टार बनकर उभरी कमलिनी। बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरीं कमलिनी ने 29 बॉल पर शानदार 44 रन की पारी खेली।
कमलिनी ने लगा दी चौके और छक्कों की झड़ी
कमलिनी ने अपनी इस पारी के दौरान तीन छक्के और चार चौक लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 151 से भी ज्यादा का रहा। कमलिनी एक विकेट कीपर ओपनर हैं। ये उनके पक्ष में जाता है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद वूमेंस प्रीमियर लीग के लिए नीलामी शुरू हुई। उसमें उनका नाम पुकारा गया। बोली 10 लाख रुपये से शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते करोड़ों में चली गई।
कमलिनी अब डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगी
कमलिनी पर पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई। लेकिन दिल्ली की टीम भी उन्हें अपने पाले में करना चाहती थी। दस लाख से शुरू हुई बोली 50 लाख के पार गई और उसके बाद एक करोड़ तक जा पहुंची। कुछ ही देर बाद ये डेढ़ करोड़ के भी पार चली गई। कमलिनी की आखिरी बोली एक करोड़ 60 लाख की लीग, इसके बाद दिल्ली की टीम पीछे हट गई और मुंबई इंडियंस ने कमलिनी को अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने डेब्यू के पहले ही साल में तोड़ दिया जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, कर्टली एम्ब्रोस भी रह गए पीछे
इस खिलाड़ी ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, रोहित ने ना जाने क्या सोच कर दे दिया मौका
Latest Cricket News
Source link
#पकसतन #क #धल #चटन #क #इस #भरतय #खलड #क #मल #बड #इनम #कछ #ह #मनट #बद #WPL #Auction #म #लग #करड #क #बल #India #Hindi
[source_link