पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को तड़के अज्ञात हमलावरों के हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान कलां में हुआ, जो दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। हमले के बाद अज्ञात हमलावर भाग गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
वाहनों की जांच करते हैं तालिबान के लड़ाके
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के अलग हुए समूह दरबान इलाके में सक्रिय हैं और अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं। कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तालिबान के लड़ाके आमतौर पर शाम के समय जिले की सड़कों पर कब्जा कर सड़कों पर वाहनों की जांच शुरू कर देते हैं।
पाकिस्तान में पुलिस के जवान
खैबर पख्तूनख्वा के सीएम ने क्या कहा?
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने चौकी पर हमले की निंदा की और पुलिस से हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। मुख्यमंत्री ने एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंदी ने भी हमले की निंदा की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
क्या कहते हैं आंकड़े
सोमवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 2024 में 270 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें इनाम वाले बड़े आतंकवादी भी शामिल थे। प्रांतीय सूचना निदेशालय द्वारा जारी पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस ने अभियान के दौरान 802 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल ड्यूटी के दौरान 149 पुलिस अधिकारी मारे गए और 232 घायल हुए। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इधर चल रही जंग उधर रूस-यूक्रेन ने कर दिया बड़ा काम, अहम रही UAE की भूमिका
पाकिस्तान की सियासत में जल्द दिख सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए आखिर चल क्या रहा है
Latest World News
Source link
#पकसतन #खबर #पखतनखव #म #अजञत #हमलवर #न #कय #हमल #पलसकरमय #क #हतय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/policemen-killed-in-attack-on-checkpost-in-pakistan-khyber-pakhtunkhwa-2024-12-31-1101809