World Dangerous Country: इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी (IRC) हर साल इमरजेंसी वॉचलिस्ट जारी करता है, जिसमें उन देशों की पहचान की जाती है, जो नए या बिगड़ते मानवीय संकटों का सामना करने के लिए सबसे अधिक जोखिम में होते हैं. इस साल की वॉचलिस्ट में संघर्ष, जलवायु परिवर्तन और राजनीतिक अस्थिरता के चलते कुछ देशों को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है. आइए जानते हैं इन देशों में क्या स्थिति है और वहां के संकट का मुख्य कारण क्या है.
1. सूडान: गृहयुद्ध के कारण मानवीय संकट
सूडान इस साल भी वॉचलिस्ट में पहले स्थान पर है. देश में सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) और रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (RSF) के बीच गृहयुद्ध ने गंभीर मानवीय संकट उत्पन्न किया है. यौन हिंसा, बाल सैनिकों की भर्ती, और नागरिकों पर हमले जैसे मुद्दों के चलते देश में विस्थापन और संकट बढ़ रहा है.
2. म्यांमार: सैन्य शासन और प्राकृतिक आपदाओं का संकट
म्यांमार में 2021 में सैन्य शासन के बाद से हिंसा और अस्थिरता बढ़ी है. विद्रोही समूहों और सरकार के बीच संघर्ष के कारण लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं. चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं स्थिति को और खराब कर रही हैं.
3. सीरिया: 14 साल पुराना संघर्ष
सीरिया का संघर्ष 2011 में शुरू हुआ और अब अपने 14वें वर्ष में है. बशर अल-असद की सरकार को विद्रोही समूहों ने उखाड़ फेंका है. देश में 13.8 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हैं और गरीबी व्याप्त है.
4. दक्षिण सूडान: संघर्ष और जलवायु आपातकाल
दक्षिण सूडान संघर्ष, राजनीतिक अस्थिरता, और बाढ़ जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. लाखों सूडानी शरणार्थियों को शरण देने के साथ, आर्थिक संकट और खाद्य उत्पादन में गिरावट ने स्थिति को गंभीर बना दिया है.
5. लेबनान: हिज़्बुल्लाह-इजरायल संघर्ष
लेबनान में हिज़्बुल्लाह और इजरायल के बीच संघर्ष के कारण 1.4 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. 60-दिवसीय युद्धविराम लागू है, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
6. सोमालिया: आतंकवाद और जलवायु संकट
सोमालिया में अल-शबाब के हमलों ने देश को और अस्थिर कर दिया है. 2021-2023 के भयंकर सूखे से उबरने के लिए देश संघर्ष कर रहा है, जिससे भूख और कुपोषण के मामले बढ़े हैं.
7. यमन: गृहयुद्ध और अकाल
यमन में 2015 से जारी गृहयुद्ध ने देश को गंभीर संकट में डाल दिया है. अकाल, बीमारी और बुनियादी ढांचे के ढहने से स्थिति और खराब हो गई है. इमरजेंसी वॉचलिस्ट 2025 उन देशों पर केंद्रित है, जहां मानवीय संकट सबसे अधिक है. इन देशों की स्थितियों को सुधारने के लिए वैश्विक सहयोग और सहायता की आवश्यकता है. संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, और राजनीतिक अस्थिरता के चलते इन देशों के नागरिकों को भयंकर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
8. यूक्रेन: जंग के हालत
यूक्रेन बीते ढाई साल से रूस के साथ युद्ध लड़ रहा है. इस दौरान उसके लाखों सैनिकों की मौत हो गई है. इस वजह से साल 2025 में यूक्रेन में घुमने जाना जान से हाथ धोने से कम नहीं है.
9. इजरायल और हमास के बीच जंग
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जंग छिड़ गया. यह संघर्ष मध्य पूर्व में सबसे गंभीर संकटों में से एक बन गया है, जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है और भारी तबाही हुई. इंटरनेशनल एसओएस की ओर जोखिम रेटिंग समीक्षा की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल का यात्रा करना जोखिमों से भरा है.
ये भी पढ़ें: हवा के बदले रुख ने बढ़ाई अमेरिका की टेंशन! लॉस एंजिल्स में और फैली आग | जानें 10 बड़े अपडेट
Source link
https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Finternational-rescue-committee-released-most-dangerous-countries-in-world-2025-heres-full-list-here-2861597
#पकसतन #छडए #इजरयल #और #यकरन #जन #म #भ #ह #जन #क #खतर #य #ह #म #दनय #क #सबस