0

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक के VIDEO, PHOTOS: यात्रियों ने लड़ाकों के मारे जाने के बाद रिकॉर्ड किए, जगह-जगह पड़े शव और हथियार

इस्लामाबाद33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीडियो के मुताबिक BLA लड़ाकों के पास से मिले हथियार, पास ही इन लड़ाकों के शव पड़े हुए हैं। - Dainik Bhaskar

वीडियो के मुताबिक BLA लड़ाकों के पास से मिले हथियार, पास ही इन लड़ाकों के शव पड़े हुए हैं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन के कुछ वीडियोज सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियोज ट्रेन के पैसेंजर्स ने रिकॉर्ड किए हैं। इनमें जगह-जगह शव और हथियार पड़े नजर आ रहे हैं। यह शव BLA लड़ाकों के माने जा रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना के अनुसार, हाईजैक संकट करीब 36 घंटे चला था। सेना का दावा है कि सभी बलूच विद्रोही मार दिए गए और बंधकों को छुड़ा लिया गया। दावों के मुताबिक, पूरे ऑपरेशन में पाक सेना के 28 सैनिक और 33 बलूच लड़ाके मारे गए हैं।

PHOTOS में देखिए सेना और BLA की लड़ाई के बाद के हालात… पूरा VIDEO देखने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें….

वीडियो से ली गई तस्वीर में नजर आ रहे शव BLA लड़ाकों के बताए जा रहे हैं। वीडियो में पाकिस्तानी सेना का एक सैनिक अपने सीनियर को बताता है कि यहां 15 शव पड़े हुए हैं।

वीडियो से ली गई तस्वीर में नजर आ रहे शव BLA लड़ाकों के बताए जा रहे हैं। वीडियो में पाकिस्तानी सेना का एक सैनिक अपने सीनियर को बताता है कि यहां 15 शव पड़े हुए हैं।

वीडियोज में ट्रेन के पास पड़े हुए शव के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सभी शव ट्रेन हाईजैक करने वाले BLA लड़ाकों के हैं।

वीडियोज में ट्रेन के पास पड़े हुए शव के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह सभी शव ट्रेन हाईजैक करने वाले BLA लड़ाकों के हैं।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन की पटरी के पास पड़ा एक शव। वीडियो में एक पैसेंजर इस शव को अपशब्द कहता है और कुछ लोग पत्थर मारते हैं। पैसेंजर कहता है कि वो 36 घंटे से ट्रेन में फंसा है।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन की पटरी के पास पड़ा एक शव। वीडियो में एक पैसेंजर इस शव को अपशब्द कहता है और कुछ लोग पत्थर मारते हैं। पैसेंजर कहता है कि वो 36 घंटे से ट्रेन में फंसा है।

वीडियो में एक शव की तरफ इशारा करते हुए एक पैसेंजर कहता है कि हमारा भी एक बंदा मारा गया है। तस्वीर में शव के पास खड़े पाकिस्तानी सैनिक।

वीडियो में एक शव की तरफ इशारा करते हुए एक पैसेंजर कहता है कि हमारा भी एक बंदा मारा गया है। तस्वीर में शव के पास खड़े पाकिस्तानी सैनिक।

वीडियो से ली गई तस्वीर में AK47, रॉकेट लॉन्चर समेत घातक हथियार नजर हैं। माना जा रहा है कि इन हथियारों को पाकिस्तानी सेना ने BLA लड़ाकों से बरामद किया है।

वीडियो से ली गई तस्वीर में AK47, रॉकेट लॉन्चर समेत घातक हथियार नजर हैं। माना जा रहा है कि इन हथियारों को पाकिस्तानी सेना ने BLA लड़ाकों से बरामद किया है।

वीडियो में पाकिस्तानी सेना के सैनिक ट्रेन को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। सेना ने लड़ाकों के खिलाफ 36 से ज्यादा ऑपरेशन चलाया था। हालांकि शनिवार शाम तक बलूच आर्मी का दावा था कि जंग अभी भी जारी है।

वीडियो में पाकिस्तानी सेना के सैनिक ट्रेन को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। सेना ने लड़ाकों के खिलाफ 36 से ज्यादा ऑपरेशन चलाया था। हालांकि शनिवार शाम तक बलूच आर्मी का दावा था कि जंग अभी भी जारी है।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन से निकल कर कुछ पैसेंजर्स बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ जगह-जगह बिखरे पड़े शवों के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं।

वीडियो से ली गई तस्वीर में ट्रेन से निकल कर कुछ पैसेंजर्स बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ जगह-जगह बिखरे पड़े शवों के पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं।

अब मैप ने देखिए बलूच लड़ाकों के हमले वाली जगह…

———————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

बलूच आर्मी का दावा- सभी 214 बंधकों को मार डाला:कहा- जंग अभी जारी; पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया था

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने सभी 214 बंधकों को मार डाला है। आज BLA ने एक बयान में कहा कि हमने पाकिस्तानी सेना को बंधकों की अदला-बदली करने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। लेकिन पाकिस्तान की जिद के चलते इतने लोगों की जान गई। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

#पकसतन #टरन #हईजक #क #VIDEO #PHOTOS #यतरय #न #लड़क #क #मर #जन #क #बद #रकरड #कए #जगहजगह #पड़ #शव #और #हथयर
https://www.bhaskar.com/international/news/pakistan-jaffar-express-train-hijack-videos-balochistan-134650181.html