पाकिस्तान ने ट्राई-सीरीज के वेन्यू बदले: मुल्तान की बजाय लाहौर-कराची में मुकाबले; यहीं चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच भी होंगे
स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के वेन्यू बदल दिए हैं। 4 मैचों की सीरीज पहले मुल्तान में होने वाली थी, लेकिन अब मुकाबले लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। इन्हीं 2 वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच भी होने हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB ने दोनों ही स्टेडियम का रिनोवेशन करवाया था। ट्राई-सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी। PCB ने बयान दिया, ट्राई सीरीज के साथ ही हमने तय कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों वेन्यू तैयार हैं। टूर्नामेंट का तीसरा वेन्यू रावलपिंडी है।
मैच कराने के लिए पूरी तरह तैयार PCB PCB ने स्टेटमेंट रिलीज करते हुए कहा, ‘लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन वर्क लगभग पूरा होने वाला है। इसीलिए बोर्ड ने दोनों वेन्यू को वनडे ट्राई सीरीज की मेजबानी दे दी। इससे पहले न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज मुल्तान में होने वाली थी।’
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की ट्राई-सीरीज 8 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी।
टेस्ट सीजन का एक भी मैच नहीं कराया PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम का रिनोवेशन पिछले साल ही शुरू कर दिया था। रिनोवेशन के कारण ही यहां टीम के 7 घरेलू टेस्ट भी नहीं हो सके। कराची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट होना था, लेकिन उसे मुल्तान में कराया गया। मुल्तान में ही जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट भी खेले जाएंगे।
29 साल बाद ICC इवेंट होस्ट करेगा पाकिस्तान पाकिस्तान 29 साल बाद ICC इवेंट की होस्टिंग करने जा रहा है। इससे पहले 1996 में देश को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी। इतने लंबे समय बाद मिली मेजबानी के चलते PCB को स्टेडियम का रिनोवेशन कराना ही पड़ा।
गद्दाफी स्टेडियम के रिनोवेशन पर सबसे ज्यादा खर्चा और समय लगा, यहां दर्शक क्षमता को भी 35 हजार तक बढ़ा दिया गया। 2 नई डिजिटल स्क्रीन के साथ खिलाड़ियों के नए ड्रेसिंग रूम को भी इंस्टॉल किया गया। इसी तरह कराची के स्टेडियम को भी अपग्रेड किया गया। रावलपिंडी स्टेडियम में कम बदलाव हुए, जिस कारण यहां इंटरनेशनल और घरेलू मैच भी खेले गए।
पाकिस्तान को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है।
डेडलाइन से पहले तैयार हो जाएगा स्टेडियम PCB ने कहा, ‘गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन जनवरी के आखिरी सप्ताह में कर दिया जाएगा।’ बोर्ड ने फैंस, दर्शकों और मीडिया को आश्वासन दिया कि अपग्रेडेशन का पूरा काम डेडलाइन से पहले ही खत्म हो जाएगा।
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी ट्राई सीरीज 8 से 14 फरवरी तक होगी। इसके 4 दिन बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के 10 और दुबई में 5 मैच खेले जाएंगे। लाहौर में 4, कराची में 3 और रावलपिंडी में भी 3 ही मुकाबले होंगे। भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा।
[full content]
Source link
#पकसतन #न #टरईसरज #क #वनय #बदल #मलतन #क #बजय #लहरकरच #म #मकबल #यह #चपयस #टरफ #क #मच #भ #हग